अक्षय कुमार ने लगाया लंगर, चेहरा छिपाकर सड़कों पर लोगों को खिलाया खाना
अक्षय कुमार जब भी देश को जरूरत पड़ती है वह मदद के लिए आगे आते हैं। वहीं इंडस्ट्री के भी लोगों की वे मदद करते हैं।
अक्षय कुमार उन एक्टर्स में से हैं जो हमेशा मुश्किल में सबकी मदद के लिए आगे आते हैं। अब अक्षय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मुंबई की सड़कों पर लोगों को खाना बांटते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय के इस वीडियो को उनके ही एक फैन क्लब ने शेयर किया है और एक्टर की तारीफ की है। हालांकि ज्यादा लाइमलाइट में नहीं आने के लिए अक्षय ने इस दौरान मास्क भी पहना हुआ है।
क्या है वीडियो में
वीडियो में आप देखेंगे कि अक्षय ने मास्क से चेहरा छिपाया हुआ है और लोगों को खाना दे रहे हैं। वह एक महिला को खाना देते हैं तो वह बाकी लोगों को भी बुलाती हैं। फैंस इस पर काफी अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि अक्षय को देखो कैसे चेहरा छिपाकर नेक काम कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पब्लिसिटी नहीं चाहिए। किसी ने लिखा कि अक्की सर ने तो दिल जीत लिया है।
प्रोफेशनल लाइफ
अक्षय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें को वह फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म खेल खेल में का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, एमी विर्क, फरदीन खान लीड रोल में हैं। यह अक्षय की इस साल की तीसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी 2 फिल्में बड़े मियां छोटे मियां और सरफिरा रिलीज हुई हैं। हालांकि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चली नहीं।
फ्लॉप फिल्मों पर बोले थे
खेल खेल में के प्रमोशन के दौरान अक्षय से जब उनके फ्लॉप फिल्मों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, चाहे कुछ भी हो मैं काम करता रहूंगा। चाहे लोग कुछ भी बोलें। सुबह मैं उठता हूं, एक्सरसाइज करता हूं और काम पर जाता हूं। इसके बाद वापस काम से घर आता हूं। जो भी कमाता हूं अपने दम पर कमाता हूं। किसी का कुछ खाऊंगा नहीं मैं कभी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।