Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar New Film With Saif Ali Khan playing villain in Oppam remake Haiwaan

अक्षय कुमार ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म, बोले- शुरुआत में सोच रहा था करूं या नहीं

संक्षेप: अक्षय कुमार ने कन्फर्म कर दिया है कि वह सैफ अली खान के साथ थ्रिलर फिल्म करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया है कि वह इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं।

Tue, 7 Oct 2025 08:20 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
अक्षय कुमार ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म, बोले- शुरुआत में सोच रहा था करूं या नहीं

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इस बार बिल्कुल अलग और चौंकाने वाले अवतार में दिखाई देने वाले हैं। अक्षय ने कंफर्म किया है कि वह प्रियदर्शन की नई फिल्म ‘हैवान’ में विलेन का रोल प्ले करने वाले हैं। बता दें, ‘हैवान’ मलयालम की सुपरहिट फिल्म ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक है। खास बात यह है कि इसमें अक्षय के साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे।

कौन कौन-सा किरदार निभाएगा?

‘हैवान’ में सैफ अली खान, मोहनलाल का किरदार निभाएंगे। वहीं अक्षय कुमार समुथिरकानी का रोल प्ले करेंगे। यह एक सस्पेंस से भरी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय पहली बार एक डार्क और निगेटिव रोल में दिखाई देंगे।

क्या बोले अक्षय कुमार?

‘FICCI FRAMES 2025’ के दौरान अक्षय ने बताया कि वह इस किरदार को लेकर शुरू में असमंजस में थे, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें ये रोल करने के लिए कहा। अक्षय ने कहा, “फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहा हूं। शुरुआत में सोच रहा था करूं या नहीं क्योंकि कहानी में अंत में विलेन हार जाता है। लेकिन कई बार निगेटिव रोल का असर हीरो से भी ज्यादा गहरा होता है।”

शूटिंग हो गई है शुरू

फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है। बता दें, नब्बे के दशक की सुपरहिट जोड़ी अक्षय–सैफ इस फिल्म के जरिए दोबारा पर्दे पर साथ लौट रहे हैं, जो फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।