ajay devgn kajol share post for son yug on his 15th birthday see pics अजय देवगन और काजोल ने बेटे युग के 15 वें जन्मदिन पर शेयर किया ये खास पोस्ट, यूजर्स बोले- HB जूनियर देवगन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडajay devgn kajol share post for son yug on his 15th birthday see pics

अजय देवगन और काजोल ने बेटे युग के 15 वें जन्मदिन पर शेयर किया ये खास पोस्ट, यूजर्स बोले- HB जूनियर देवगन

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल ने बेटे युग देवगन आज 15 साल का हो गया है। इस मौके पर स्टार कपल ने बेटे के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट पर फैंस ने रिएक्शन दिया है। 

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 Sep 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
अजय देवगन और काजोल ने बेटे युग के 15 वें जन्मदिन पर शेयर किया ये खास पोस्ट, यूजर्स बोले- HB जूनियर देवगन

बॉलीवुड के स्टार कपल अजय देवगन और काजोल ने शनिवार को अपने बेटे युग देवगन का जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। युग अब 15 साल का हो चुका है और इस मौके पर दोनों सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किए। काजोल ने जहां एक मजेदार वीडियो शेयर किया, वहीं अजय ने बेटे संग प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। दोनों के पोस्ट पर युग के लिए फैंस ने भी प्यार भेजा है।

काजोल का पोस्ट

काजोल ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें वह अजय और युग के साथ नजर आ रही हैं। कैमरा जैसे ही युग की तरफ घुमाया, उन्होंने कैमरे को देखकर हल्का सा रिएक्शन दिया और तुरंत मुंह मोड़ लिया। काजोल ने लिखा, “उम्मीद है मेरा कूल बॉय हमेशा दयालु और शानदार बना रहे।”

अजय देवगन का पोस्ट

वहीं अजय देवगन ने बेटे के साथ सोफे पर बैठी एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे युग को गले लगाते दिखे। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “मेरा सबसे बड़ा क्रिटिक और मेरा सबसे प्यारा कोना। हैप्पी बर्थडे माय बॉय, खूब सारा प्यार।” इस तस्वीर पर फैंस ने ढेर सारा प्यार लुटाया और कमेंट किया, “यह अब तक का सबसे प्यारा पिता और बेटे का पल है।” बता दें, काजोल और अजय की शादी साल 1999 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं बेटी निसा और बेटा युग। युग का जन्म साल 2010 में हुआ था।

आने वाले प्रोजेक्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही ट्विंकल खन्ना संग अपने टॉक शो “टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल” में नज़र आएंगी। इसके अलावा वे “द ट्रायल: प्यार कानून धोखा” सीजन 2 और प्रभु देवा की फिल्म “महाराग्नि: क्वीन ऑफ क्वींस” में भी नजर आने वाली हैं। वहीं अजय देवगन ने हाल ही में “धमाल 4” की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा खास बात यह है कि अजय और युग मिलकर जैकी चैन की “कराटे किड: लीजेंड्स” के हिंदी वर्जन को अपनी आवाज देंगे। इस फिल्म में अजय जैकी के आइकॉनिक किरदार मिस्टर हान को आवाज़ देंगे, जबकि युग पहली बार फिल्मी दुनिया में कदम रखते हुए लीड कैरेक्टर ली फोंग को आवाज देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।