Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAishwarya Rai revealed she declined Happy New Year offer because the role was not being paired with Abhishek Bachchan

ऐश्वर्या राय ने ठुकरा दिया था शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का ऑफर, कहा था- मेरे और अभिषेक के…

  • शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का ऑफर ऐश्वर्या राय को भी मिला था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। क्यों? आइए जानते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Aug 2024 05:26 PM
share Share

ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्मों के मामले में बहुत सिलेक्टिव हैं। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों के ऑफर्स ठुकराए हैं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं जैसे ‘ट्रॉय’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘भूल भुलैया’ और ‘कृष’ आदि। लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा आश्चर्य तब हुआ जब उन्होंने अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को करने से मना कर दिया। उस समय तो ऐश्वर्या ने लोगों के ‘क्यों?’ का जवाब नहीं दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बात लोगों के सामने रखी थी।

ऐश्वर्या ने बताया था फिल्म ना करने का कारण

ऐश्वर्या ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, “हां, मुझे फिल्म ऑफर की गई थी और फिल्म की कहानी काफी मजेदार लग रही थी।” ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का ऑफर ठुकराने के पीछे का कारण बताते हुए ऐश्वर्या ने कहा था, “मुझे पता था कि अगर मैं ये फिल्म करती तो मुझे बहुत मजा आता। ये मेरे लिए बहुत मजेदार एक्सपीरियंस होता। लेकिन मेरे और अभिषेक के लिए बहुत अजीब हो जाता है, अगर मैं फिल्म में रहती और मेरी जोड़ी उनके साथ न बनकर किसी और के साथ बनती। हैं न? अजीब होता न! बस इसलिए मुझे ना कहना पड़ा।”

ऐश्वर्या के बाद इस एक्ट्रेस को मिला रोल

ऐश्वर्या के बाद ये रोल दीपिका पादुकोण को मिला। फिल्म में दीपिका को शाहरुख खान के अपोजिट कास्ट किया गया था। दोनों के बीच फिल्म में रोमांटिक सीन्स भी दिखाए गए थे। वहीं अभिषेक बच्चन की फिल्म में कोई हीराइन नहीं थी। बता दें, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 199.95 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 397 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें