Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAfter Stree 2 will Akshay Kumar make cameo in Kartik Aaryan and Vidya Balan Bhool Bhulaiyaa 3 actor said It is fake news

Bhool Bhulaiyaa 3: ‘स्त्री 2’ के बाद अब ‘भूल भुलैया 3’ में होगा अक्षय कुमार का कैमियो? एक्टर ने दिया जवाब

  • Bhool Bhulaiyaa 3: अक्षय कुमार ने बताया कि वह ‘स्त्री 2’ के बाद ‘भूल भुलैया 3’ में भी कैमियो करेंगे या नहीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 11:21 AM
share Share

‘स्त्री 2’ के बाद अब लोग ‘भूल भुलैया 3’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगस्त के एंड में इस फिल्म का टीजर आएगा और ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन नजर आएंगे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया का रहा है कि ‘भूल भुलैया 3’ में अक्षय कुमार का भी कैमियो होने वाला है क्योंकि ‘भूल भुलैया 1’ में विद्या बालन के साथ वह भी लीड रोल में थे। लेकिन, सवाल यह उठता है कि क्या है ये रिपोर्ट्स सही हैं?

अक्षय कुमार ने दिया जवाब

जब से अक्षय कुमार के ‘भूल भुलैया 3’ में कैमियो करने की रिपोर्ट सामने आई है तब से फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इस रिपोर्ट पर भरोसा करके खुश हो जाएं या नहीं। ऐसे में हिन्दुस्तान टाइम्स ने अक्षय कुमार को अप्रोच किया और उनसे ही इस सवाल का जवाब पूछ लिया। अक्षय ने स्पष्ट किया है कि वह ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा नहीं हैं। अक्षय ने कहा, "नहीं, बिल्कुल नहीं। यह फेक न्यूज है।"

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

अक्षय कुमार बहुत जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे। बता दें, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म अक्टूबर 2024 में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा, अक्षय कुमार की ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘हाउसफुल 5’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें