Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAditi Rao Hydari Siddharth makes first public appearance after marriage Video Goes Viral On Social Media

गुलाबी सूट-मांग में सिंदूर, शादी के बाद पति सिद्धार्थ का हाथ थामे एयरपोर्ट पर नजर आईं नई नवेली दुल्हन अदिति राव हैदरी

  • अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर 2024 को अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को चौंका दिया था। अदिती और सिद्धार्थ ने वानापार्थी स्थित 400 साल पुराने श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में शादी रचाई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 03:26 AM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ फाइनली शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। उन्होंने 16 सितंबर 2024 को अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को चौंका दिया था। अदिती और सिद्धार्थ ने वानापार्थी स्थित 400 साल पुराने श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में शादी रचाई है। एक तरफ जहां स्टार की शादी की खबर सुनकर फैंस को झटका लगा वहीं, उन्हें काफी खुशी भी हुई। सभी ने सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाई दी। वहीं, अब शादी के बाद पहली बार न्यूली कपल को एक साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान नई नवेली दुल्हन का लुक बस देखते ही बन रहा था।

मांग में सिंदूर और गुलाबी सूट में नजर आईं नई नवेली दुल्हन

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ बीती रात को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। इस दौरान सभी की नजरें नए जोड़े पर ही टिकी रहीं। इस दौरान कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अदिति और सिद्धार्थ एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले चलते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान अदिती ने पिंक कलर का सूट पहना है। इसके साथ उन्होंने कानों में झुमके पहने हैं और मांग में सिंदूर लगाया है। एक्ट्रेस का सिंपल लुक उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है। तो वहीं, सिद्धार्थ जींस, शर्ट, कैप के साथ स्नीकर्स कैरी किए दिखे। कैजुअल लुक में सिद्धार्थ काफी हैंडसम लग रहे हैं।उन्हें देखते ही पैपराजी उन्हें शादी की बधाई देते नजर आए।

तीन साल से एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट

बता दें कि सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी एक दूसरे को करीब तीन साल से डेट कर रहे थे। दोनों ने कई मौकों पर खुलकर अपने प्यार का इजहार भी किया। वहीं, दोनों इंटरव्यू के दौरान भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। सिद्धार्थ ने कहा था कि उन्हें अदिती को देखते ही उनसे पहली नजर वाला प्यार हो गया था। तीन साल की डेटिंग के बाद दोनों ने इसी साल मार्च में सगाई की थी। मालूम हो कि अदिति ने सिद्धार्थ से पहले एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। इसके बाद दोनों साल 2013 में अलग हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें