एक्ट्रेस जिसने जड़ दिया था चंकी पांडे को तमाचा, अनिल कपूर को खुलेआम दी थी पीटने की धमकी
- बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस ऐसी भी थी जिसके गुस्से से एक्टर्स को डर लगने लगा था। इस एक्ट्रेस के करियर का ग्राफ जितनी तेजी से ऊपर गया उतनी ही तेजी से नीचे भी आ गया। शूटिंग के दौरान एक जोक पसंद ना आने पर इस अदाकारा ने चंकी पांडे को तमाचा जड़ दिया था।

बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर्स के लिए उनके करियर की शुरुआत आसान नहीं रही है। कई एक्टर्स के साथ ऐसा हुआ है कि शुरू में उन्हें छोटे-मोटे किरदार मिले और उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन बाद में यही कलाकार सुपरस्टार बनकर उभरे। आज जिस एक्ट्रेस की बात हम कर रहे हैं उन्हें तेजी से शौहरत मिली और अपने चार्मिंग अंदाज ने करोड़ों का दिल जीता। लेकिन उनके लिए उनका शॉर्ट टेम्पर्ड होना दिक्कत बन गया। बहुत जल्दी और बहुत ज्यादा गु्स्सा आना उनके लिए मुसीबत बन गया और नतीजा यह हुआ कि करियर का ग्राफ जितनी तेजी से ऊपर गया, उतनी ही तेजी से नीचे भी आ गया।
तब्बू की बहन हैं 90 के दशक की यह एक्ट्रेस
यह एक्ट्रेस 80 से 90 के दशक में एक मशहूर चेहरा थीं और उन्होंने सिनेमा जगत में अपनी शुरुआत यश चोपड़ा की फिल्म 'फासले' से की थी। एक्ट्रेस को रोहन कुमार के अपोजिट काम मिला था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी, लेकिन इसमें एक्ट्रेस के काम की काफी तारीफ हुई थी। जिस कलाकार की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं आज भी इंडस्ट्री में अपना जादू चला रहीं तब्बू की बहन फराह नाज हैं। फराह ने बाद में मरते दम तक, नसीब अपना अपना, रखवाला, ईमानदार और घर घर की कहानी जैसे शोज किए।
फराह ने जब चंकी पांडे को जड़ दिया तमाचा
जिस फराह नाज का आज शायद आपको नाम भी याद नहीं होगा, उन्होंने राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, अनिल कपूर, आमिर खान, गोविंदा, सनी देओल और विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। एक्ट्रेस को उस दौर में काफी फेम मिला था लेकिन यह ज्यादा वक्त तक नहीं रहा, वजह रही उनका गुस्सा। क्या आपको पता है कि फिल्म 'कसम वर्दी की' शूट करने के दौरान चंकी पांडे के एक जोक पर फराह को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने एक्टर को तमाचा जड़ दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान चंकी को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
अनिल कपूर को खुलेआम दी थी यह धमकी
खबरों की मानें तो फराह ने अनिल कपूर को भी धमकी दी थी, जब वह एक फिल्म में उन्हें माधुरी दीक्षित से रिप्लेस करना चाहते थे। फराह को इस बारे में पता चला तो उन्होंने खुलेआम एक्टर को लताड़ा था और उनकी पिटाई करने की धमकी दे डाली थी। फराह की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने रामायण में हनुमान का किरदार निभा चुके दिग्गज पहलवान और एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह से शादी की थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और फिर वह प्रोड्यूसर सुमित सहगल संग शादी के बंधन में बंध गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।