actor vivek oberoi earns 8500 crore in just one year for his companies, made distance from films फिल्मों से दूर एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक साल में कमाए 8500 करोड़, एक्टिंग पेशे पर नहीं थे निर्भर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडactor vivek oberoi earns 8500 crore in just one year for his companies, made distance from films

फिल्मों से दूर एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक साल में कमाए 8500 करोड़, एक्टिंग पेशे पर नहीं थे निर्भर

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने फिल्मों से दूरी बनाकर अब अपना ध्यान बिजनेस में लगा दिया है। इसी बिजनेस की वजह से एक्टर की कंपनियों ने मिलकर बिलियन डॉलर तक कमा लिए हैं। एक्टर ने बताया वो जमीन खरीदने और बेचने के बिजनेस में हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 July 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on
फिल्मों से दूर एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक साल में कमाए 8500 करोड़, एक्टिंग पेशे पर नहीं थे निर्भर

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अब फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आते। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से थोड़ी दूरी बनाकर बिजनेस को अपनी जिंदगी का मेन फोकस बना लिया है। 20 साल से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद अब वो एंटरप्रेन्योरशिप में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। एक्टर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पिछले एक साल में अपनी 12 कंपनियों के लिए करीब 8500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है। इनमें से दो कंपनियां जल्द ही IPO लाने वाली हैं। विवेक ने ये भी बताया कि वो फिल्मों पर निर्भर नहीं रहना चाहते थे।

बिजनेस से करोड़ों कमा रहे हैं विवेक

CNBC TV-18 को दिए इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि उनका दिमाग बचपन से ही बिजनेस में था। उनके पिता एक्टर सुरेश ओबेरॉय को देखकर वो बहुत कुछ सीख पाए। विवेक ने कहा, “पापा हमेशा इन्वेस्टर रहे हैं। वो जमीन खरीदते-बेचते थे, और अच्छा पैसा कमाते थे। मेरी पहली समझदारी ‘जमीन’ से ही शुरू हुई। जब मैं 9 या 10 साल का था, वो अचानक कोई सामान लेकर आ जाते थे, कभी परफ्यूम, कभी इलेक्ट्रॉनिक्स। मैं बैग में भरकर घर-घर जाकर बेचता था। दिन के आखिर में वो मुझसे खाता मांगते और कहते कि मुनाफा रख लो, लेकिन जो खर्चा हुआ है वो मुझे वापस दो।”

फिल्म इंडस्ट्री पर विवेक ने कहा…

विवेक कहते हैं, “कुछ साल काम करने के बाद लगा कि मैं वहीं का वहीं घूम रहा हूं, जहां से चला था। मुझे ये अच्छा नहीं लग रहा था। ये अनुभव मुझे मजबूत नहीं बना रहा था। कुछ लोगों के साथ काम करना अच्छा लगा, लेकिन असली कोलैबोरेशन वही होता है जिसमें सामने वाला टैलेंट को मौका दे, सलाह दे, या सपोर्ट दे। इंडस्ट्री में ये सब काफी हद तक गायब था। या तो मैं निगेटिव सोच के दलदल में गिरता चला जाता, या फिर उसी दरवाजे से सिर मारना बंद करके कोई नया दरवाजा खोलता। और मैंने वही किया।”

बिजनेस से करोड़ों कमा रहे हैं विवेक

विवेक ने कहा कि उन्हें मोटा पैसा इन्वेस्ट करने में कोई दिक्कत नहीं है। उनकी सभी कंपनियों ने पिछले साल मिलकर एक बिलियन डॉलर से ज्यादा पैसा कमाया है। एक्टर ने कहा, ‘ये छोटा अमाउंट नहीं है। लेकिन असली बात ये है कि उस पैसे को सही दिशा में कैसे लगाया जाए और ग्रोथ को कैसे सुरक्षित रखा जाए। कहीं न कहीं सिलिकॉन वैली की सोच और मारवाड़ी माइंडसेट का मेल जरूरी है। ये शादी होनी ही चाहिए।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।