Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडabhishek Bachchan reaction on divorce still married with Aishwarya rai is a throwback here is fact check Video

ऐश्वर्या के साथ अभी भी शादीशुदा हूं… तलाक पर अभिषेक बच्चन के इस वीडियो से कन्फ्यूज हुए लोग

  • कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि अभिषेक बच्चन ने हाल ही में चल रहीं तलाक की खबरों पर रिएक्शन दिया है, अगर आप तक यह खबर पहुंची है तो सच जान लें।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 10:39 AM
हमें फॉलो करें

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें कहां से शुरू हुईं, ये शायद ही किसी को याद है। हालांकि बीते दिनों में कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं जिनमें घुमा-फिराकर अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने की बात कही गई है। अब कई जगह एक खबर चल रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी। बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो अभी का नहीं बल्कि काफी पुराना है।

पुराना है तलाक का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि अभिषेक बच्चन अपनी अंगूठी दिखाते हुए कहा कि वह अभी भी शादीशुदा हैं। वायरल वीडियो (जो कि डिलीट हो चुका है) अभी का नहीं बल्कि सरबजीत के शूट के वक्त का है। 2016 में सरबजीत के प्रीमियर पर फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त अभिषेक कुछ नाराज दिखे थे। मीडिया जब ऐश्वर्या और अभिषेक की तस्वीरें साथ में ले रही थी तो अभिषेक थोड़ा तल्ख होकर बोले थे, इनका ले लो और चले गए थे। ऐश्वर्या के चेहरे पर अजीब रिएक्शन था और वह मीडिया के सामने हाथ जोड़कर अभिषेक के पीछे चली गई थीं।

जब मीडिया पर भड़के अभिषेक

इसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अनबन की खबरें चर्चा में थीं। इसके बाद मीडिया ने जब अभिषेक से सवाल किया कि क्या उनके बीच सब ठीक नहीं है? इस पर अभिषेक बोले थे, मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है। उन्होंने अपनी अंगूठी दिखाते हुए कहा था, 'ऐश्वर्या के साथ अभी भी शादीशुदा हूं।' अभिषेक बोले थे, मुझे लगता है कि आप सभी लोगों ने बात का बतंगड़ बना दिया, यह दुख की बात है। लेकिन मुझे पता है, आपने ऐसा क्यों किया। आप सभी को कुछ स्टोरीज फाइल करनी होती हैं। ठीक है, हम सिलेब्रिटीज हैं, हमें ये झेलना पड़ेगा, पर शादी अभी भी बरकरार है सॉरी।

देखें वीडियो

तलाक पर लंबे समय से हो रही गॉसिप

अभिषेक बच्चन को एक इवेंट में बिना अंगूठी के देखा गया उसके बाद से तलाक के चर्चे शुरू हुए। बीते महीने अनंत अंबानी की शादी में अभिषेक अपने परिवार के साथ पहुंचे और ऐश्वर्या उनसे अलग अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। हालांकि वहां दोनों आसपास बैठे दिखे थे। कुछ वक्त से अब्रॉड ट्रिप्स पर भी दोनों को साथ नहीं देखा जा रहा जिसे लेकर काफी गॉसिप हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें