Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhishek Bachchan Alone in Paris Olympics 2024 Netizens asks where is Aishwarya Rai amid Divorce Rumors

Paris Olympics 2024 में अकेले नजर आए अभिषेक बच्चन, लोग देने लगे सलाह, कहा- पहले अपनी शादी...

  • Abhishek Bachchan Paris Olympics: अभिषेक बच्चन पेरिस ओलंपिक 2024 एंजॉय करते नजर आए। हालांकि, उन्हें देखकर फैंस ऐश्वर्या राय को लेकर सवाल कर रहे हैं।

Paris Olympics 2024 में अकेले नजर आए अभिषेक बच्चन, लोग देने लगे सलाह, कहा- पहले अपनी शादी...
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 02:29 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। कई बार पब्लिक में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को अलग-अलग देखा गया जिसे देखकर फैंस कयास लगाने लगे कि शायद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। अब अभिषेक बच्चन ने पेरिस ओलंपिक 2024 एंजॉय करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस अभिषेक बच्चन को सलाह देते नजर आ रहे हैं।

अभिषेक बच्चन ने पोस्ट की तस्वीर

अभिषेक बच्चन ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो देश का झंडा हाथ में लिए पोज करते नजर आ रहे हैं। अभिषेक सफेद टी-शर्ट के साथ येलो शर्ट और ब्लू जीन्स पहने नजर आ रहे हैं। अभिषेक ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- Represent!! #JaiHind #comeonIndia। अभिषेक की इस तस्वीर पर फैंस का रिएक्शन आ रहा है।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

अभिषेक बच्चन की तस्वीर देख बहुत से फैंस पूछ रहे हैं कि ऐश्वर्या राय कहां हैं? एक यूजर ने लिखा कि आपके साथ ऐश्वर्या राय को देखकर खुशी होती। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अपनी वाइफ से पैचअप करो। यहां क्यों टाइम वेस्ट कर रहे हो। वहीं, एक यूजर ने अभिषेक से पूछा - भाई डायवोर्स पक्का है या रूमर्स है? प्लीज जरा क्लैरिटी दे दो। वहीं, एक यूजर ने अभिषेक को सलाह देते हुए कहा कि पहले अपनी शादी संभालिए।

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ईवेंट्स पर अकेले-अकेले नजर आए। पिछले महीने मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अलग-अलग पहुंचे थे। ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ अलग से फंक्शन में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं। इस फंक्शन के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अनबन की खबरों में तेजी आ गई थी। हालांकि, अभिषेक बच्चन या ऐश्वर्या राय की तरफ से इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की गई है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें