Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhishek Bachchan Aishwarya Rai Bachchan Divorce Deepfake Video Viral

मैं और ऐश्वर्या तलाक ले रहे...! अभिषेक बच्चन का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है सच्चाई

  • अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में अनबन की खबरें कुछ दिनों से सामने आ रही हैं। हाल ही में उनके अलगाव की खबरों ने उस वक्त तूल पकड़ा जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग पहुंचे थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 02:37 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती है। फैंस इन्हें पावर कपल के तौर पर देखते हैं। दोनों की जोड़ी पर्दे पर भी काफी पसंद की गई है। लेकिन बीते कुछ दिनों से उनके रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में उनके अलगाव की खबरों ने उस वक्त तूल पकड़ा जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग पहुंचे थे। अंबानी की शादी समारोह में अभिषेक अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे तो ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिर से उनके रिश्ते को लेकर बातें सामने आने लगी थीं। इसी बीच अब अभिषेक बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर ऐश्वर्या से अपने तलाक को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।

वायरल हुआ अभिषेक का डीप फेक वीडियो

दरअसल, अभिषेक बच्चन का वायरल हो रहा वीडियो डीपफेक बताया जा रहा है। इस वीडियो को एआई टूल्स की मदद से बनाया गया है। इस वीडियो में अभिषेक की आवाज से ही साफ पता चल रहा है कि ये फेक वीडियो है, क्योंकि उनकी आवाज सिंक कर रही है। इस दौरान वो कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने और ऐश्वर्या ने इस जुलाई में तलाक लेने का फैसला लिया है। ये फैसला हमने आराध्या की खातिर लिया है। इस वीडियो के नीचे उर्दू में भी कुछ लिखा हुआ है।

 

वीडियो देख भड़के यूजर्स

अभिषेक बच्चन का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद कई यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोग इस तरह के की हरकतर की निंदा कर रहे हैं। साथ ही इस पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आवाज से ही पता चल रहा है कि ये फेक है।' एक दूसरा लिखता है, 'आज कल ये बहुत गलत सिस्टम चल रहा है। झूठ फेस झूठ आवाज यूज करते हैं।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें