Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhilash Thapliyal opens up on recent death of three UPSC aspirants in Delhi said Sad that people are politicising it

Delhi Coaching Incident: भड़के अभिलाष थपलियाल, दिल्ली कोचिंग हादसे पर बोले- अरे! हमें तो शर्म आनी चाहिए कि हम…

  • Delhi Coaching Incident: वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ में यूपीएससी की तैयार करने वाले स्टूडेंट का रोल प्ले करने वाले एक्टर अभिलाष थपलियाल ने दिल्ली कोचिंग हादसे की निंदा की है।

Delhi Coaching Incident: भड़के अभिलाष थपलियाल, दिल्ली कोचिंग हादसे पर बोले- अरे! हमें तो शर्म आनी चाहिए कि हम…
Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 08:44 AM
share Share

‘एस्पिरेंट्स’ वेब सीरीज में श्वेतकेतु का किरदार निभाने वाले अभिनेता अभिलाष थपलियाल ने दिल्ली कोचिंग हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे पर राजनीति करने वालों की आलोचना की है। याद दिला दें, कुछ दिन पहले दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर के राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भारी बारिश के चलते पानी भरने से यूपीएससी की तैयार करने वाले तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। 

क्या बोले अभिलाष?

अभिलाष थपलियाल ने इस घटना पर बात करते हुए कहा, “वे तीन बच्चे वहां क्या कर रहे थे या क्या पढ़ रहे थे, इससे फर्क नहीं पड़ता है। मेन बात ये है कि तीन बच्चों की मौत हो गई है। यहां किसी का बच्चा मारा है और हम यहां राजनीति कर रहे हैं। इससे नीचे हम नहीं गिर सकते। मैं इसे इसी तरह देखता हूं।”

राजनीति करने वालों पर भड़के अभिनेता

अभिलाष ने आगे कहा, “हमारे लिए, ये सिर्फ संख्या है। हम बहुत आसानी से भूल जाते हैं। दुख की बात ये है कि ऐसी त्रासदी के बाद भी लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं। मैं एक दोस्त से बात कर रहा था, और मैंने कहा कि लाश का ढेर देखकर दो ही लोग उसका फायदा उठाते हैं, गिद्द और नेता। यह बहुत दुख की बात है कि कोई मर गया है, और सिस्टम सिर्फ एक-दूसरे पर दोष मढ़ रहा है। और ये सब देश की राजधानी में हो रहा है। पता नहीं छोटे शहरों में और क्या-क्या होता होगा।” 

शर्म आनी चाहिए - अभिलाष

अभिलाष ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "कोई इस बारे में बात ही नहीं कर रहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। इससे पहले भी एक बच्चे की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई थी। तो, हमारे देश में कौन सुरक्षित है? हम ऐसे लोगों की कहानियां बताते हैं जिनके पास कुछ नहीं था और उन्होंने बहुत कुछ हासिल कर लिया। अरे, हमें तो शर्म आनी चाहिए कि हम उन्हें वो सुविधाएं नहीं दे पाए जिनकी उन्हें जरूरत थी।” 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें