Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAanand L Rai Reveals Kangana Ranaut Changed After Tanu Weds Manu And Queen Success

कंगना रनौत संग मतभेद के बीच पहली बार आनंद एल राय ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'तनु वेड्स मनु' और 'क्वीन' की सफलता के बाद वो...

  • आनंद एल राय ने इस बात को स्वीकार की पहली फिल्म की सफलता के बाद वो और कंगना दोनों ही बदल गए थे। ये बदलाव आर माधवन में भी देखा गया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 12:12 PM
share Share

फिल्म निर्माता आनंद एल राय अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आनंद की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट की अगर बात की जाए तो इसमें कंगना रनौत और आर माधवन स्टारर 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का नाम सबसे पहले आता है। ये दोनों ही फिल्मों काफी पसंद की गईं। कंगना को इस फिल्म ने एक नई पहचान दिलाई थी। उनकी कॉमेडी ने फिल्म में जान डाल दी थी। खबरों की मानें तो ये भी सुनने में आया था कि कंगना और आनंद एल राय के बीच कुछ मतभेद हो गया था। हालांकि, उस वक्त तो दोनों ने इस बात पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब खुद निर्माता ने इस बात को स्वीकार किया हां उनके रिश्ते काफी बदल गए थे। इसके बाद भी आनंद ने कहा कि अगर'तनु वेड्स मनु' का तीसरा भाग बना तो वो इस फिल्म में कंगना को ही कास्ट करेंगे।

पहली फिल्म की सफलता के बाद बदल गए थे दोनों

आनंद एल राय ने इस बात को स्वीकार की पहली फिल्म की सफलता के बाद वो और कंगना दोनों ही बदल गए थे। ये बदलाव आर माधवन में भी देखा गया था। आनंद ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, 'अगर हम कंगना की बात करें, तो तनु वेड्स मनु 2011 में रिलीज हुई थी। फिर उन्होंने क्वीन (2013) में की और फिर (तनु वेड्स मनु) रिटर्न्स में काम किया। एक अभिनेता के जीवन में भी एक ग्राफ होता है, उस समय तक, एक निर्देशक के रूप में भी, मैं खुद को दोहराना नहीं चाहता था। कंगना आगे बढ़ना चाहती थी और वह आगे बढ़ रही थी। मुझे लगता है कि हमारे साथ जो सही हुआ वह यह था कि हम उस समय अपने स्वयं के स्पेस पर भूखे थे। हम कभी नहीं चाहते थे कि यह आसान हो। मुझे कभी नहीं लगता कि कोई भी फिल्म बनाना आसान हो।'

कंगना का वर्क फ्रंट

कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म कंगना के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा की थी। बता दें कि 'इमरजेंसी' 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही वह इन दिनों राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं।

 

 

ये भी पढ़े:बांग्लादेश तनाव के बीच कंगना रनौत ने भरी हुंकार, उठा लो अपनी तलवार और…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें