Aamir Khan Reveals Andaz Apna Apna Trivia Karishma Kapoor and Raveena Tandon Fight शूटिंग के दौरान झगड़ पड़ी थीं दोनों एक्ट्रेस, आमिर खान ने सुनाया 'अंदाज अपना अपना' का किस्सा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Reveals Andaz Apna Apna Trivia Karishma Kapoor and Raveena Tandon Fight

शूटिंग के दौरान झगड़ पड़ी थीं दोनों एक्ट्रेस, आमिर खान ने सुनाया 'अंदाज अपना अपना' का किस्सा

  • आमिर खान ने एक इवेंट के दौरान बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन और करिश्मा कपूर में मनमुटाव हो गया था और दोनों एक साथ शूटिंग करने से कतराती रहती थीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
शूटिंग के दौरान झगड़ पड़ी थीं दोनों एक्ट्रेस, आमिर खान ने सुनाया 'अंदाज अपना अपना' का किस्सा

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' उनकी कुछ सबसे कमाल की फिल्मों में रही थी। फिल्म को थिएटर्स में तो खास पसंद नहीं किया ही गया, लेकिन लंबे वक्त तक टीवी पर भी दर्शकों ने इसे पसंद किया। फिल्म में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन ने लीड रोल प्ले किए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शूटिंग के दौरान दोनों ही एक्ट्रेस में आपस में मनमुटाव हो गया था। आमिर खान ने एक इवेंट में बातचीत के दौरान बताया कि कैसे साल 1994 में आई फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे के साथ काम तक करने को राजी नहीं हो रही थीं।

रवीना और करिश्मा की चल रही थी अनबन

आमिर खान ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में बातचीत के दौरान बताया, "हमने बहुत प्यारा वक्त बिताया, लेकिन साथ ही यह भी कहना होगा कि यह बहुत मुश्किल वक्त था। क्योंकि मैं इकलौता एक्टर था जो वक्त पर आया करता था। करिश्मा आती थी तो रवीना चली जाती थी। बहुत मुश्किल से वो फिल्म बनी थी।" आमिर खान ने थोड़े संकोच के साथ बताते हुए कहा, "पता नहीं मुझे कहना चाहिए या नहीं। रवीना और करिश्मा की अनबन चल रही थी। मैं सोचता था कि यह फिल्म कैसे खत्म होगी। एक साथ लोग शूट नहीं कर पा रहे थे।"

थिएटर्स में हफ्ते भर भी नहीं चल पाई थी फिल्म

आमिर खान ने वो वक्त याद करते हुए बताया, "मुझे उस फिल्म पर बहुत भरोसा था। यह बहुत मस्तीखोर और पागलपन भरी फिल्म थी। हम अपने पीक पर थे, सलमान और मैं, उस वक्त पर। लेकिन यह फिल्म एक हफ्ते भी नहीं चल पाई। मैं कुछ समझ ही नहीं पा रहा था, क्योंकि मुझे लगा था कि यह बहुत कमाल की फिल्म है। लेकिन अब मुझे लगता है कि होम एंटरटेनमेंट की यह नंबर वन फिल्म थी। हर पीढ़ी ने इस फिल्म को देखा है। यह पीढ़ी इसे देखना चाहती है।"

आमिर खान की अगली फिल्म का फैंस को इंतजार

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान और सलमान खान ने खूब सारा मजेदार वक्त बिताया। फिल्म को IMDb पर 10 में से 8 की रेटिंग मिली है और इसमें परेश रावल से लेकर जूही चावला तक ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म को वक्त के साथ एक कल्ट स्टेटस मिल गया जिसे आज भी लोग खाली वक्त में एन्जॉय करना पसंद करते हैं। बात आमिर खान के वर्क फ्रंट की करें तो वह अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर बिजी हैं। फिल्म में आमिर खान लीड रोल में हैं, और साथ ही इसका प्रोडक्शन भी उन्हीं ने किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।