Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Recalls Ex Wife Kiran Rao Said You Are Physically Available But Not Mentally

जब आमिर खान से एक्स वाइफ किरण राव ने जाहिर की थी दिल की बात- तुम फिजिकली हमारे साथ...

आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। उनका खुद कहना है कि वह काम में इतना व्यस्थ हो जाते थे कि परिवार को समय तक नहीं दे पाते थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 12:19 PM
share Share

किरण राव और आमिर खान का भले ही तलाक हो गया है, लेकिन आज भी दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। दोनों खुलकर एक-दूसरे के बारे में बात करते हैं और एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। अब हाल ही में आमिर ने बताया कि जब वह किरण के साथ रिलेशन में थे तब वह उनको बोलती थीं कि वह उनके साथ रहते तो हैं, लेकिन उनका ध्यान उनकी तरफ नहीं होता था। दरअसल, हाल ही में आमिर और करण ने अपनी फिल्म लापता लेडीज को सुप्रीम कोर्ट में दिखाया है।

फिजिकली साथ, लेकिन मेंटली नहीं

इस दौरान आमिर ने 30 साल से इंडस्ट्री में काम करने के अपने वर्क लाइफ बैलेंस पर बात की। आमिर ने कहा कि मेरी 35 साल की लाइफ पूरी पागलपल से भरी रही है। मैं बहुत काम करता था। आमिर आगे कहते हैं, 'किरण ने तो यह एक्सपीरियंस भी किया है। वह मुझे बोलती थीं कि तुम फिजिकली हमारे साथ हो, लेकिन मेंटली नहीं। इन्होंने मुझे प्यारी चीज कही कि आप अक्सर कहते हो कि आप अम्मी से नहीं मिल पाते हो, लेकिन वह सिर्फ 2 फ्लोर ऊपर रहती हैं तो आपको कौन रोक रहा है?'

अफसोस है इस बात का

आमिर ने कहा कि वह अब थोड़ा बैलेंस करना सीख रहे हैं। बता दें कि इससे पहले न्यूज 18 के एक इवेंट में आमिर ने कहा था कि उन्हें अफसोस है कि वह अपने परिवार और बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए। आमिर ने कहा था कि 2-2.5 साल पहले उन्हें एहसास हुआ कि करियर पर फोकस करने की वजह से वह अपने रिश्तों को नजरअंदाज करते रहे।

प्रोफेशनल लाइफ

आमिर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान लीड रोल में थीं। हालांकि फिल्म चली नहीं। इसके बाद से आमिर ब्रेक पर हैं। अभी आमिर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें