
सैफ से पहले सोहा अली खान के घर घुस चुका है चोर, झगड़े के बाद कुणाल बोले थे, मुझे लगता है वो मर गया
संक्षेप: सोहा अली खान के घर में भी उनके भाई सैफ की तरह चोर घुस चुका है। उनके पति कुणाल खेमू की उससे बालकनी में हाथापाई हुई और वह नीचे गिर गया। कुणाल को लगा कि शख्स मर गया।
सैफ अली खान पर अटैक की खबर कई दिनों सुर्खियों में रही थी। कम लोग जानते हैं कि उनकी बहन सोहा अली खान के घर पर भी एक शख्स घुस चुका है। यह जानकारी सोहा ने एक चिटचैट सेशन के दौरान दी। सोहा ने बताया कि उनके पति कुणाल खेमू के साथ उस शख्स की हाथापाई हुई थी और वह बालकनी से नीचे गिर गया। कुणाल खेमू को लगा था कि उसकी जान चली लेकिन वह बच गया था।

कमरे में छिपा था चोर
सोहा ने हॉटरफ्लाई से बात कर रही थीं। उन्होंने बताया, 'मुंबई में हमारे घर में कोई घुस आया था। कुणाल ने चोर को पकड़ा और उसे जेल ले गए। चोर हमारे बेडरूम में था। हम सो रहे थे। सुबह का 4 बजा था। कुणाल उस वक्त गो गोवा गॉन की शूटिंग कर रहे थे। उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ा था। हमने कुछ आवाज सुनी लेकिन मुंबई में ऐसी आवाजें आती रहती हैं तो हमने ज्यादा नहीं सोचा। लेकिन कुणाल को लगा कि चेक करना चाहिए। वह बहुत चौकन्ने थे। उन्होंने कमरे में चारों तरफ देखना शुरू किया। उन्होंने पर्दा खोला तो इसके पीछे चेहरे पर रुमाल बांधे एक आदमी था।'
कुणाल को लगा मर गया चोर
सोहा बताती हैं, 'कुणाल ने उसे लात मारी और दोनों बालकनी में गिर गए। मैं कमरे में थी, पुलिस का नंबर याद करने की कोशिश करने लगी। मैंने पुलिस को फोन किया और उन्होंने जवाब भी दिया। तब तक कुणाल अंदर आए और बोले, मुझे लगता है कि वो मर गया।' वो शख्स बालकनी से गिर गया था। वह मरा नहीं था लेकिन पीठ में चोट आ गई थी। वह हिल भी नहीं पा रहा था तब तक पुलिस आ गई। जनवरी 2025 में सैफ अली खान के घर एक अनजान शख्स घुस गया था। सैफ की भी उससे हाथापाई हुई। इस घटना में सैफ को काफी चोटें आई थीं।

लेखक के बारे में
Kajal Sharmaलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




