Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडa thief broke into soha ali khans house before saif ali khan kunal Khemu thought he died
सैफ से पहले सोहा अली खान के घर घुस चुका है चोर, झगड़े के बाद कुणाल बोले थे, मुझे लगता है वो मर गया

सैफ से पहले सोहा अली खान के घर घुस चुका है चोर, झगड़े के बाद कुणाल बोले थे, मुझे लगता है वो मर गया

संक्षेप: सोहा अली खान के घर में भी उनके भाई सैफ की तरह चोर घुस चुका है। उनके पति कुणाल खेमू की उससे बालकनी में हाथापाई हुई और वह नीचे गिर गया। कुणाल को लगा कि शख्स मर गया।

Fri, 12 Sep 2025 04:00 PMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान पर अटैक की खबर कई दिनों सुर्खियों में रही थी। कम लोग जानते हैं कि उनकी बहन सोहा अली खान के घर पर भी एक शख्स घुस चुका है। यह जानकारी सोहा ने एक चिटचैट सेशन के दौरान दी। सोहा ने बताया कि उनके पति कुणाल खेमू के साथ उस शख्स की हाथापाई हुई थी और वह बालकनी से नीचे गिर गया। कुणाल खेमू को लगा था कि उसकी जान चली लेकिन वह बच गया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कमरे में छिपा था चोर

सोहा ने हॉटरफ्लाई से बात कर रही थीं। उन्होंने बताया, 'मुंबई में हमारे घर में कोई घुस आया था। कुणाल ने चोर को पकड़ा और उसे जेल ले गए। चोर हमारे बेडरूम में था। हम सो रहे थे। सुबह का 4 बजा था। कुणाल उस वक्त गो गोवा गॉन की शूटिंग कर रहे थे। उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ा था। हमने कुछ आवाज सुनी लेकिन मुंबई में ऐसी आवाजें आती रहती हैं तो हमने ज्यादा नहीं सोचा। लेकिन कुणाल को लगा कि चेक करना चाहिए। वह बहुत चौकन्ने थे। उन्होंने कमरे में चारों तरफ देखना शुरू किया। उन्होंने पर्दा खोला तो इसके पीछे चेहरे पर रुमाल बांधे एक आदमी था।'

कुणाल को लगा मर गया चोर

सोहा बताती हैं, 'कुणाल ने उसे लात मारी और दोनों बालकनी में गिर गए। मैं कमरे में थी, पुलिस का नंबर याद करने की कोशिश करने लगी। मैंने पुलिस को फोन किया और उन्होंने जवाब भी दिया। तब तक कुणाल अंदर आए और बोले, मुझे लगता है कि वो मर गया।' वो शख्स बालकनी से गिर गया था। वह मरा नहीं था लेकिन पीठ में चोट आ गई थी। वह हिल भी नहीं पा रहा था तब तक पुलिस आ गई। जनवरी 2025 में सैफ अली खान के घर एक अनजान शख्स घुस गया था। सैफ की भी उससे हाथापाई हुई। इस घटना में सैफ को काफी चोटें आई थीं।

Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।