3 Idiots Mona Singh Reunites with On Screen Father Boman Irani, Video Goes Viral 3 इडियट्स की मोना सिंह ने अपने ऑनस्क्रीन पिता वायरस बोमन ईरानी से की मुलाकात, वायरल हुआ रीयूनियन, वीडियो, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुड3 Idiots Mona Singh Reunites with On Screen Father Boman Irani, Video Goes Viral

3 इडियट्स की मोना सिंह ने अपने ऑनस्क्रीन पिता वायरस बोमन ईरानी से की मुलाकात, वायरल हुआ रीयूनियन, वीडियो

  • 3 इडियट्स की मोना सिंह ने हाल में अपने ऑनस्क्रीन पिता वायरस उर्फ बोमन ईरानी से मुलाकात की थी। इस रीयूनियन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
3 इडियट्स की मोना सिंह ने अपने ऑनस्क्रीन पिता वायरस बोमन ईरानी से की मुलाकात, वायरल हुआ रीयूनियन, वीडियो

राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स आज भी ऑडियंस के दिलों में खास जगह रखती है। 2009 में रिलीज हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में आमिर खान, आर। माधवन, करीना कपूर, शरमन जोशी, बोमन ईरानी और मोना सिंह ने अहम किरदार निभाए थे। दोनों पिता बेटी के किरदार में थे जिन्हें फिल्म की ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। अब सालों बाद पिता-बेटी की जोड़ी एक साथ नजर आई। मोना सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें इन्हें गले मिलते देखा जा सकता है।

हाल ही में मोना सिंह और बोमन ईरानी एक इवेंट के दौरान मिले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये खास मुलाकात द मेहता बॉयज की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हुई, जहां दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया। इस वीडियो को देखकर 3 इडियट्स के फैंस इमोशनल हो गए और कमेंट कर फिर से साथ काम करने की बात करने लगे। इस वीडियो में मोना सिंह ने बोमन ईरानी, मृणाल ठाकुर और अन्य सेलेब्स से मिलती नजर आ रही हैं।

बता दें कि बोमन ईरानी ने हाल ही में बतौर डायरेक्टर द मेहता बॉयज फिल्म से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है और एक पिता-बेटे के रिश्ते की कहानी को दिखाती है। वहीं, मोना सिंह जल्द ही थ्रिलर-ड्रामा सीरीज़ कोहरा सीजन 2 में नजर आने वाली हैं। इससे पहले वह शरवरी वाघ और अभय वर्मा के साथ मड्डॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी मुंज्या में दिखी थीं। एक्ट्रेस को नए प्रोजेक्ट्स में देखने का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।