Bigg Boss 17 Munawar Faruqui entry Salman Khan advised to silent on weekends Bigg Boss 17 Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी की एंट्री, सलमान खान ने वीकेंड पर चुप रहने की दी नसीहत, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Munawar Faruqui entry Salman Khan advised to silent on weekends

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी की एंट्री, सलमान खान ने वीकेंड पर चुप रहने की दी नसीहत

बिग बॉस 17 का प्रोमो आ गया है जिसमें मुनव्वर फारूकी एंट्री करते हैं। मुनव्वर को सलमान ने इंट्रोड्यूस कराया। वह इससे पहले कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप सीजन 1 की ट्रॉफी जीत चुके हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 15 Oct 2023 06:48 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 17 Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी की एंट्री, सलमान खान ने वीकेंड पर चुप रहने की दी नसीहत

'बिग बॉस 17' के लेटेस्ट प्रोमो में स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी दिखाई दिए। मुनव्वर इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट में से एक हैं। वह रियलिटी शो 'लॉकअप' सीजन 1 के विजेता रह चुके हैं तो उन्हें इस तरह के शो का पहले ही अनुभव है। प्रोमो में मुनव्वर एंट्री लेते हैं। सलमान उनका परिचय करवाते हैं। जब वह कुछ कहते हैं तो सलमान उनसे साफ कह देते हैं कि वीकेंड में जब वह बोलेंगे तो उन्हें चुप रहना है। मुनव्वर उनसे सहमति जताते हैं।

सलमान ने किया इंट्रोड्यूस
'बिग बॉस' का प्रोमो एक्स अकाउंट पर रिलीज किया गया है। सलमान, मुनव्वर को स्टेज पर अपने साथ ले जाते हैं और कहते है, 'अब तक करते आए हो स्टैंड अप।' इसी प्वॉइंट पर मुनव्वर 'वाह वाह' कहते हैं तो सलमान कहते हैं, 'कोई वाह वाह वाह नहीं करेगा।' वह आगे जोड़ते हैं, 'वीकेंड पर जब मैं आऊं तो करना शट अप। किसी की ना करना पैंट डाउन और दुआ करना फिनाले में करूं एज ए विनर आपका हैंड डाउन।' 

फैन्स ने बताया मास्टरमाइंड
मुनव्वर के प्रोमो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'रियल विनर मुनव्वर भाई, मास्टरमाइंड।' एक यूजर ने लिखा, 'स्टैंड अप किंग मुनव्वर भाई बिग बॉस में आपका स्वागत है।' एक अन्य ने कहा, 'सलमान भी चाहते हैं मुनव्वर जीत जाए यह शो।' 

कब होगा प्रसारित
इससे पहले एक कपल का वीडियो रिलीज किया गया जिसमें उनका चेहरा छुपाए रखा गया। अनुमान है वे अंकिता लोखंडे और विकी जैन हैं। 'बिग बॉसन का प्रीमियर 15 अक्टूबर से होगा। शो को सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9 बजे देख पाएंगे। यह कलर्स टीवी और  जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।