फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन बिग बॉसBigg boss 16: निमृत बनीं सीजन की आखिरी कैप्टन, टिकट टू फिनाले भी मिला

Bigg boss 16: निमृत बनीं सीजन की आखिरी कैप्टन, टिकट टू फिनाले भी मिला

12 फरवरी को होने वाले बिग बॉस सीजन 16 के फिनाले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी को पीछे छोड़कर निमृत कौर अहलूवालिया ने टिकट टू फिनाले अपने नाम कर लिया है। बाकी को अभी करना होगा इंतजार।

Bigg boss 16: निमृत बनीं सीजन की आखिरी कैप्टन, टिकट टू फिनाले भी मिला
Prabhash Jhaलाइव हिंदुस्तानTue, 31 Jan 2023 06:37 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिग बॉस सीजन 16 के फिनाले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही फाइनलिस्ट की भी घोषणा होने लगी है। सभी को पीछे छोड़कर निमृत कौर अहलूवालिया ने टिकट टू फिनाले अपने नाम कर लिया है। वह इस सीजन के आखिरी हफ्ते में पहुंचने वाली पहली प्रतिभागी बन गई हैं।  शिव ठाकरे, शालीन भनोट, एमसी स्टैन, संबुल और प्रियंका चाहर चौधरी को 12 फरवरी को होने वाले फिनाले में जगह बनाने के अभी लिए इंतजार करना होगा।

पिछले हफ्ते शो से टीना दत्ता की छुट्टी हो गई और इसके साथ ही घर में 7 सदस्य बच गए थे।  बिग बॉस ने सभी घरवालों को बताया कि टिकट टू फिनाले वीक का यह आखिरी पड़ाव है और इसे जो जीतेगा वह इसका हकदार बन जाएगा।  बिग बॉस घर के सदस्यों को बताते हैं कि गार्डन एरिया में एक टीवी है, जिसके ऑन होने के साथ ही एक सदस्य सामने आएगा। जो सदस्य रिमोट के साथ खड़ा होगा, वह किसी भी एक कंटेस्टेंट का चैनल उड़ा देगा। बिग बॉस ने कहा कि जो बचेगा वह इस घर का आखिरी कैप्टन और फाइनल में जाने का हकदार होगा। 

टास्क के शुरू होते ही स्टैन और प्रियंका में बहस शुरू हो गई। प्रियंका कहने लगी कि मैं  सुंबुल को कैप्टन बनाकर रहूंगी। इसके जवाब में स्टैन ने कहा कि मैं शभी पीछे नहीं हटूंगा। दोनों की जिद की वजह से टास्क रद्द हो जाता है औरबिग बॉस घोषणा करते है कि चूंकि निमृत घर की कैप्टन हैं, इसलिए वह टिकट टू फिनाले जीतती हैं।  टास्क शुरू होने से पहले बिग बॉस ने अर्चना को फटकार भी लगाई क्योंकि अर्चना ने कहा था कि ये पूरा कार्य निमृत के लिए बनाया गया है।

इससे पहले बिग बॉस एंथम के साथ घरवालों की नई सुबह की शुरुआत होती है और सभी सदस्यों काफी अच्छे मूड में दिख रहे होते हैं। स्टैन के अलावा सभी घरवाले थिरकते हुए भी नजर आते हैं। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।