Bigg Boss 19 प्रीमियर से पहले आएगा 'अग्निपरीक्षा' एपिसोड, उन चुनिंदा लोगों को देखने मिलेगा जो...
Bigg Boss 19 Agni Pariksha Special: बिग बॉस 19 के प्रीमियर से पहले दर्शकों को एक खास एपिसोड देखने को मिलेगा जिसका नाम मेकर्स ने अग्निपरीक्षा एपिसोड रखा है, यह एपिसोड सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को ही देखने को मिलेगा।

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के 24 अगस्त से शुरू होने की खबर थी, लेकिन अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक दर्शकों को यह सरप्राइज 23 अगस्त को ही मिल सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने 'अग्निपरीक्षा' नाम का एक खास एपिसोड प्लान किया है जो कि शो के प्रीमियर से एक दिन पहले प्रसारित किया जाएगा। यह खास एपिसोड सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर ही चलाया जाएगा। मेकर्स पिछले काफी वक्त से शो को ओटीटी पर शिफ्ट करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं और अब यह इसी का एक हिस्सा दिखाई पड़ रहा है।
ओटीटी पर आएगा बिग बॉस अग्नीपरीक्षा
अभी तक जहां बिग बॉस और बिग बॉस ओटीटी अलग-अलग चलाए जा रहे थे, वहीं इस बार बिग बॉस का एपिसोड दर्शक ओटीटी पर टीवी से पहले देख पाएंगे। इसके अलावा भी कई तरह के फायदे ओटीटी पर दर्शकों को मिल सकते हैं। बिग बॉस 19 का यह अग्निपरीक्षा एपिसोड और किन मायनों में खास होगा यह तो वक्त ही बताएगा। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- वाह मतलब एक्शन से पहले ही एक्शन की शुरुआत हो जाएगी।
बिग बॉस 19 में इस बार क्या होगा अलग?
बता दें कि बिग बॉस 19 में इस सीजन एक-दो नहीं बल्कि 3 होस्ट रखे जाने की खबर है। इसके अलावा राजनीति वाली थीम और शो के भीतर एक AI कंटेस्टेंट होने की भी चर्चा है। इस सबके अलावा बिग बॉस हाउस के कुछ नियम भी बदले गए हैं। जहां शो का यह सीजन पिछले सीजन्स की मुकाबले लेट हो गया है, वहीं इस सीजन में दर्शकों को काफी कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाएगा जिसके बारे में कहा जा सकता है कि दर्शकों की शिकायतें दूर होंगी। जहां तक शो की प्रीमियर की बात है तो 'घरवालों की सरकार' नाम से इसकी डेट अनाउंस की जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




