Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बिग बॉसBigg Boss 19 Abhishek Bajaj Ex Wife Akanksha Jindal Claims He Cheated On Her Says He Was Involved With Lot Of Girls
Bigg Boss 19 : अभिषेक बजाज पर एक्स पत्नी ने लगाया चीटिंग का आरोप, बोलीं- लड़कियों के साथ...

Bigg Boss 19 : अभिषेक बजाज पर एक्स पत्नी ने लगाया चीटिंग का आरोप, बोलीं- लड़कियों के साथ...

संक्षेप: अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा ने अब एक्टर को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए हैं। इसके अलावा उन्होंने अभिषेक पर चीटिंग का आरोप भी लगाया। उन्होंने बताया कि कब उन्हें लगा कि शादी को खत्म कर देना चाहिए।

Wed, 1 Oct 2025 05:58 PMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 19 के सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं अभिषेक बजाज। शो में जबसे वह आए हैं तबसे उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। अभिषेक ने साल 2017 में आकांक्षा जिंदल से शादी की थी, लेकिन दोनों का साल 2020 में तलाक हो गया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आकांक्षा ने तलाक के पीछे की वजह बताई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कैसे मिले थे दोनों

आकांक्षा ने बताया कि वह और अभिषेक एक ही स्कूल में पढ़े थे और रीयूनियन के दौरान मिले। दोनों की दोस्ती फिर बढ़ी और फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। आकांक्षा का कहना है कि शादी से पहले दोनों 8 साल तक रिलेशनशिप में थे। उनके मुताबिक यह लव मैरिज थी। उनके पैरेंट्स को शुरू में ऑब्जेक्शन था क्योंकि दोनों अलग-अलग कम्यूनिटी और प्रोफेशन से थे। लेकिन बाद में दोनों ने उन्हें मना लिया।

अलग क्यों हुए थे

अलग होने को लेकर आकांक्षा ने कहा, 'हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे, लेकिन जो भी हुआ वो अच्छे के लिए हुआ। सब टूट गया था। मेरा दिल टूट गया था। चीजें 360 डिग्री बदल गई थी। मैं कई चीजों को एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी। उन्होंने मुझे चीट किया वही सबसे बड़ा ब्रेकिंग पॉइंट था। मैं उनके बिहेवियर से समझ जाती थी कि हमारी शादी नहीं चलेगी। जब मुझे यह एहसास हुआ तब मैंने इस रिश्ते को छोड़ने का फैसला कर लिया।'

अभिषेक ने किया चीट

उन्होंने आगे कहा, ‘वह कई लड़कियों के साथ इन्वॉल्व थे। इंडस्ट्री के कई लोग मुझे उनकी सच्चाई बताते। मुझे कुछ स्क्रीनशॉट मिले लेकिन वह विक्टिम कार्ड प्ले करते और मुझपर ही ब्लेम करते। मैं पढ़ने में काफी अच्छी थी और क्रिएटर बनना चाहती थी लेकिन उन्होंने कहा कि तुम ऐसा नहीं कर सकती। उन्होंने मुझे मेरे सपने और हॉबीज को पूरा नहीं करने दिया। हमें अलग हुए 6 साल हो गए हैं और अब मैंने उन्हें माफ कर दिया है।’

आकांक्षा अब कम्पनी सेकेट्री हैं एक लॉ फर्म में और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं जो लाइफस्टाइल और ट्रैवल को लेकर कंटेंट बनाती हैं। आकांक्षा ने यह भी क्लीयर किया कि उन्होंने पास्ट को लेकर सिर्फ सच बताने के लिए बात की ना कि सिम्पथी के लिए।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।