Metro In Dino Box Office: अनुराग बसु की मल्टी स्टारर फिल्म ने दूसरे दिन की डबल कमाई, जानिए
अनुराग बसु की मल्टी स्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों ने दूसरे दिन ओपनिंग डे से डबल कमाई कर ये साबित कर दिया है कि आज भी इस तरह की सुकून भरी फिल्मों को देखने ऑडियंस थिएटर तक जाती है। फिल्म धीमी शुरुआत के साथ आगे बढ़ रही है।

अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म मेट्रो इन दिनों को ऑडियंस से क्रिटिक्स से अच्छा रिएक्शन मिला है। दिल को सुकून देने वाली ये कहानियां थिएटर में भी कमाल कर रही हैं। इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर। अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकना सेनशर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
दूसरे दिन की कमाई
मेट्रो इन दिनों ने अपने रिलीज के दिन यानी शुक्रवार को 3.5 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत की थी। शनिवार को इस फिल्म ने 6.33 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 9.83 करोड़ हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म रविवार को अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
म्यूजिक
बता दें, लाइफ इन अ मेट्रो साल 2007 में रिलीज हुई अलग जोड़ों को की अलग कहानी थी। फिल्म को ऑडियंस ने पसंद किया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई सिर्फ 24 करोड़ ही थी। फिल्म का म्यूजिक शानदार था और अब मेट्रो इन दिनों के म्यूजिक को भी ऑडियंस ने पसंद किया है। दोनों फिल्मों के गाने प्रीतम ने कंपोज़ किए थे।
दोबारा शूट हुई फिल्म
ये म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा अनुराग बसु ने लिखा है और डायरेक्ट किया है। टी-सीरीज ने अनुराग बसु के साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हुई और धीमी शुरुआत के साथ आगे बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 65 करोड़ था। और फिल्म पिछले साल ही रिलीज होनी थी। लेकिन मेकर्स शूट की गई फिल्म से खुश नहीं थे। इसलिए ये फिल्म दोबारा शूट की गई और बजट 65 करोड़ से 100 करोड़ तक पहुंच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।