Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 19 Salman Khan Says Mujhe Saccha Pyaar Kabhi Hua Hi Nahi Hai Ab Tak
तान्या ने सलमान खान से पूछा, सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रह जाता है?, दंग कर देगा सुपरस्टार का जवाब

तान्या ने सलमान खान से पूछा, सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रह जाता है?, दंग कर देगा सुपरस्टार का जवाब

संक्षेप: Bigg Boss 19 Salman Khan: ‘बिग बॉस 19’ शुरू हो गया है। सलमान खान ने पहले दिन दर्शकों को शो के 16 कंटेस्टेंट्स से मिलवाया और शो की नई थीम के बारे में बताया।

Sun, 24 Aug 2025 11:18 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर धूमधाम से हुआ। शो के पहले ही एपिसोड में ऐसा पल आया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, स्टेज पर आईं तीसरी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने होस्ट सलमान खान से एक सीधा, लेकिन मजेदार सवाल पूछ डाला। उन्होंने पूछा, “क्या सच्चा प्यार हमेशा अधूरा ही रह जाता है?”

सलमान खान का जवाब

इस पर सलमान ने बिना झिझके जवाब दिया, “मुझे तो सच्चा प्यार आज तक कभी हुआ ही नहीं है।” उनका यह जवाब दर्शकों को हैरान करने के साथ-साथ मुस्कुराने पर भी मजबूर कर रहा है।

कौन हैं तान्या?

तान्या मित्तल को मिस एशिया 2018 का खिताब मिल चुका है। वह ‘बिग बॉस 19’ की तीसरी कंटेस्टेंट के रूप में घर में दाखिल हुई हैं। प्रीमियर नाइट पर सलमान के साथ उनकी यह बातचीत शो का हाइलाइट बन गई है।

शो के 16 कंटेस्टेंट्स

शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है, जिनमें अशनूर कौर, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना, नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, अमाल मलिक, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरि, नेहल चुडासमा, बेसिर बॉब और मृदुल तिवारी का नाम शामिल है।

इस सीजन का नया ट्विस्ट

इस बार बिग बॉस का थीम कुछ हटकर है। घर को दो गुटों में बांटा जाएगा- सत्ता पक्ष और विपक्ष। हर हफ्ते एक नेता चुना जाएगा जिसकी जिम्मेदारी होगी नियम तय करना, मंत्री बनाना और संसाधनों का प्रबंधन करना। इस साल सलमान खान सिर्फ 15 हफ्तों तक ही ‘बिग बॉस 19’ की शूटिंग करेंगे। इसके बाद फराह खान या करण जौहर होस्टिंग की जिम्मेदारी उठाएंगे।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bigg Boss 19, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।