Bigg Boss 18 Update Chum Darang New Time God Saves Chahat Pandey From Eviction टाइम गॉड चुम दरांग को मिली स्पेशल पावर, इस कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाया, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 18 Update Chum Darang New Time God Saves Chahat Pandey From Eviction

टाइम गॉड चुम दरांग को मिली स्पेशल पावर, इस कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाया

बिग बॉस 18 का खेल दिलचस्प होता जा रहा है। टाइम गॉड की पोस्ट से हटाए जाने के बाद चुम दरांग एक बार फिर टाइम गॉड बनेंगी। चुम दरांग को टाइम गॉड के रूप में स्पेशल पावर में एक सदस्य को नॉमिनेशन से बचाने का हक मिलेगा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on
टाइम गॉड चुम दरांग को मिली स्पेशल पावर, इस कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाया

बिग बॉस 18 अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है। फिनाले की ओर बढ़ते हुए खेल दिलचस्प होता जा रहा है। हाल ही में बिग बॉस 18 में टाइम गॉड का टास्क हुआ। चुम दरांग सभी घरवालों के राशन को दाव पर लगाकर टाइम गॉड बनीं। हालांकि, इसके बाद घर में कुछ घटनाएं हुईं जिसके बाद बिग बॉस ने चुम को तुरंत टाइम गॉड की पोजिशन से हटा दिया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो घर में एक बार फिर टाइम गॉड का टास्क होगा और चुम फिर से टाइम गॉड बनेंगी।

चुम दरांग को मिली ये स्पेशल पावर

मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइम गॉड बनने के बाद चुम को बिग बॉस स्पेशल पावर देंगे। स्पेशल पावर में चुम को नॉमिनेटेड सदस्यों में से एक सदस्य को बचाने का मौका मिलेगा। चुम अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए चाहत पांडे को नॉमिनेटेड सदस्यों की लिस्ट से बाहर निकाल लिया।

कौन-कौन से सदस्य इस हफ्ते हैं नॉमिनेटेड?

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए विवियन डीसेना, रजत दलाला, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, सारा आरफीन, चाहत पांडे और ईशा सिंह का नाम था। चुम ने चाहत का नाम लेकर उन्हें इस हफ्ते होने वाले एविक्शन से बचा लिया। 

घर की करेंट स्थिति की बात करें तो इस वक्त अविनाश और कशिश का मुद्दा जोर पकड़े हुए है। कशिश ने आरोप लगाया था कि अविनाश ने उनसे कहा था कि शो में कशिश और उनके प्यार का फ्लेवर भी जोड़ा जा सकता है। हालांकि, बिग बॉस ने इसके बाद एक टास्क किया। टास्क में रजत दलाल कशिश के वकील बने और करणवीर को अविनाश का वकील बनाया गया। बिग बॉस ने घरवालों को वो क्लिप भी दिखाई जहां कशिश और अविनाश की बात हुई थी। घरवालों ने जब क्लिप देखी तो सभी घरवालों का मानना था कि कशिश ने बातों को घुमाकर पेश किया। करणवीर मेहरा ने कहा कि कशिश वुमेन कार्ड खेल रही हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।