Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 18 Promo Bollywood Actor Salman Khan hints at new season theme Past Future Present

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 की थीम का हो गया खुलासा, क्या शो में नजर आएंगे पुराने कंटेस्टेंट्स?

  • बिग बॉस 18 जल्द ही शुरू होने वाला है। सलमान खान ने शो का प्रोमो भी शूट कर लिया है। इस दौरान सलमान ने इस साल के थीम पर भी हिंट दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 12:35 PM
share Share

बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जो काफी सालों से दर्शकों के दिल में जगह बनाए हुए है। अब शो का नया सीजन भी जल्द शुरू होने वाला है। बिग बॉस 18 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस बीच सलमान खान ने शो का प्रोमो शूट भी कर लिया है। सलमान खान ने गुरुवार, 05 सितंबर को नए सीजन का प्रोमो शूट किया। प्रोमो शूट की खबर को लेकर फैंस बहुत खुश हैं। वहीं, इस दौरान सलमान खान ने शो के थीम को लेकर भी हिंट दिया। 

क्या होगी बिग बॉस 18 की थीम?

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार शो की थीम जीवन के अलग-अलग चरणों पर फोकस करेगी। सूत्रों ने बताया, "बिग बॉस 18 की थीम इस बार पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर के आसपास घूमेगी। सलमान खान ने शूट के वक्त टीम के साथ मजेदार टाइम बिताया। इस महीने के अंत तक शो का प्रोमो रिलीज किया जा सकता है। फैंस सलमान खान को इन टाइमलाइन्स के बारे में बात करते देखेंगे। इसे घर के डिजाइन में और शो के फॉर्मेट में भी शामिल किया जाएगा।"

शो की थीम को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है शो में पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स की वापसी हो। हालांकि, सूत्रों ने साफ किया है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है और शो के लिए कंटेस्टेंट्स की खोज अभी जारी है। 

सलमान ने खत्म की फैंस की चिंता

बता दें, जब अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 शूट किया तो लोग कयास लगाने लगे कि हो सकता है बिग बॉस सीजन 18 की होस्टिंग सलमान खान ना करें। हालांकि, अब सलमान खान ने प्रोमो शूट करके इन कयासों पर पूर्णविराम लगा दिया है। वहीं, शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो सोशल मीडिया पर कुछ नामों की चर्चा हो रही है। इन नामों में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी का नाम शामिल है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक लिस्ट सामने नहीं आई है। 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें