भोजपुरी देवी गीत 'सारा जग खुश होके झुमतारे हो' हुआ हिट, विनोद और पलक ने जीता दिल
हाल ही में एक्टर-सिंगर विनोद यादव के कई गाने यूट्यूब पर बज रहे हैं, लेकिन जिस देवी गीत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है वो है वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज सॉन्ग्स 'सारा जग खुश होक झुमतारे हो'।
भोजपुरी इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार विनोद यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने जहां अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है, वही अब के नवरात्रि में एक से बढ़कर एक गीत लेकर आ रहे हैं। इस सॉन्ग्स में विनोद ने अभिनय के साथ साथ इन सभी सॉन्ग्स को गाया है। इसका नतीजा ये निकाला है कि एक नए सिंगर के गाने भी यूट्यूब पर लाखों की संख्या में विएवज हासिल कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर-सिंगर विनोद यादव के कई गाने यूट्यूब पर बज रहे हैं, लेकिन जिस देवी गीत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है वो है वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज सॉन्ग्स 'सारा जग खुश होक झुमतारे हो'।
जी हां आपने सही नाम सुना है रत्नाकर कुमार की कंपनी ने विनोद का ये सॉन्ग रिलीज किया है। जिसे दर्शकों का भार भर के प्यार और दुलार मिला रहा है। जहाँ खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अक्षरा सिंह और दिनेश लाल यादव के सॉन्ग्स कंपनी रिलीज करती है। उसी कंपनी से विनोद के 'सारा जग खुश होक झुमतारे हो' देवी गीत को अब तक 2 लाख 67 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
वही विंडो यादव एंटरटेनमेंट ऑफिशियल से रिलीज 'भैरों की दुलारी' 1 लाख 30 हजार और 'मईया जी सरनवा दे दी ना' को 1 लाख पचास हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। विनोद के ये तीनों देवी हालिया रिलीज सॉन्ग्स है। इन सभी देवी गीतों को विनोद यादव और पलक पांडेय ने साथ मिलकर गाया है। वही इनका लेखन और संगीत कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किया हैं। आपको बता दें हाल ही में विनोद यादव गायकी के क्षेत्र में कदम रखा है और उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला रहा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।