Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़भोजपुरीPradeep Pandey Chintu Aamrapali Dubey Upcoming Bhojpuri Movie Vivah 3 Trailer Release On Youtube

Vivah 3: प्यार को पाने के लिए आम्रपाली दुबे ने 'विवाह' के मंडप पर ही किया कांड, दूल्हे के सिर पर तानी बंदूक

फिल्म विवाह 3 के ट्रेलर को इंटर 10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय के अपोजिट भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Nov 2023 07:11 PM
share Share
Follow Us on
 Vivah 3: प्यार को पाने के लिए आम्रपाली दुबे ने 'विवाह' के मंडप पर ही किया कांड, दूल्हे के सिर पर तानी बंदूक

भोजपुरी फिल्म विवाह 1 और विवाह 2 की सफलता के बाद अब जल्द ही इसकी तीसरी कड़ी यानी विवाह 3 भी आने वाली है। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं। विवाह 3 में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने लीड रोल प्ले किया है। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ ही देर में इसे यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। 

प्रदीप के साथ आम्रपाली की जोड़ी ने मचाया धमाल
फिल्म विवाह 3 के ट्रेलर को इंटर 10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय के अपोजिट भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में हैं। 3:32 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत फिल्म की लीड अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के सीन से होती है, जो गम में डूबी अंधेरे जंगल में बैठी नजर आ रही हैं। वहीं, ट्रेलर का अंत आम्रपाली दुबे के द्वारा शूटआउट से होता है। 

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी 
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया जाता है कि आम्रपाली काफी पढ़ी लिखी और मॉर्डन होती हैं। ऐसे में गांव के एक अनपढ़ लड़के को उनसे प्यार हो जाता है। दोनों के घरवाले शादी तय कर देते हैं, लेकिन जब ये बात आम्रपाली को पता चलती है कि वो पढ़ा लिखा नहीं होता तब वह शादी से इनकार कर देती है। इसके बाद लड़के के पिता आम्रपाली के मुंह पर कहते हैं कि शादी उसी तारीख को होगी जो तय की गई है। मैं तुमसे सुंदर और पढ़ी लिखी लड़की से अपने बेटे की शादी कराउंगा। इसके बाद आम्रपाली को पता ही नहीं चलता है कि उन्हें कब प्रदीप से प्यार हो जाता है। वह प्रदीप से कहती हैं कि इस शादी से इनकार करके उनसे शादी कर लो, लेकिन वह कहते हैं शादी-ब्याह कोई खेल नहीं। इसके बाद आम्रपाली स्टेज पर जाती हैं और दूल्हे के माथे पर बंदूक तान देती हैं।      

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें