फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News Entertainment BhojpuriPradeep Pandey Bhojpuri film Khiladi will be release on OTT

Bhojpuri: पवन सिंह के बाद अब प्रदीप पांडे की फिल्म देखिए OTT पर, इस दिन होगी रिलीज

भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे की फिल्म 'खिलाड़ी' सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी। फिल्म का ट्रेलर 27 मई को रिलीज कर दिया गया। प्रदीप पांडे फिल्म में जोरदार एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे।

Bhojpuri: पवन सिंह के बाद अब प्रदीप पांडे की फिल्म देखिए OTT पर, इस दिन होगी रिलीज
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 27 May 2023 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

ओटीटी पर फिल्म देखने का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। मेकर्स अब फिल्म बनाने से पहले तय कर लेते हैं कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज करना है कि ओटीटी पर। अभी तक हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तो देखते आ रहे थे। अब भोजपुरी की फिल्में भी रिलीज होने लगी हैं। इनमें निरहुआ से लेकर पवन सिंह की फिल्में हैं। पवन सिंह की फिल्म 'बेवफा सनम' 24 मई को ही स्ट्रीम की गई है। इसी कड़ी में अब भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे 'चिंटू' की  फिल्म ओटीटी पर आने वाली है। 

ट्रेलर हुआ रिलीज
भोजपुरी बोलने-समझने वाले करीब 40 करोड़ लोग हैं। इतने बड़े दर्शक वर्ग को ध्यान में रखकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने भोजपुरी फिल्मों को रिलीज करने का फैसला किया। प्रदीप पांडे की फिल्म 'खिलाड़ी' का ट्रेलर 27 मई को रिलीज किया गया। उन्होंने एक पोस्टर शेयर कर लिखा था, 'तोड़ेगा भी फोड़ेगा भी... टूटे दिलों को जोड़ेगा भी... आ गया खिलाड़ी। सुपरस्टार चिंटू  पांडे की सुपरहिट मसालेदार फिल्म।'

कब रिलीज होगी फिल्म
पोस्टर में प्रदीप पांडे एंग्री लुक में हैं। उनके साथ इसमें सहर अफशा हैं। ट्रेलर में प्रदीप पांडे जोररदार एक्शन करते हुए  दिखते हैं। इस फिल्म को ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। इसे 4 जून को जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा।