Namrata Malla dance moves on Bhojpuri version Chhamma Chhamma Bhojpuri: भूल जाएंगे उर्मिला मातोंडकर को, जब देखेंगे 'छम्मा-छम्मा' पर नम्रता मल्ला के डांस मूव्स, Bhojpuri Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़भोजपुरीNamrata Malla dance moves on Bhojpuri version Chhamma Chhamma

Bhojpuri: भूल जाएंगे उर्मिला मातोंडकर को, जब देखेंगे 'छम्मा-छम्मा' पर नम्रता मल्ला के डांस मूव्स

उर्मिता मातोंडकर का गाना 'छम्मा छम्मा' तो आपने सुना ही होगा। इसी का भोजपुरी वर्जन नम्रता मल्ला पर फिल्माया गया है। गाने में नम्रता रिविलिंग ड्रेस पहने हुए हैं और अपनी कमर मटकाते डांस कर रही हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 31 Oct 2023 09:00 PM
share Share
Follow Us on
Bhojpuri: भूल जाएंगे उर्मिला मातोंडकर को, जब देखेंगे 'छम्मा-छम्मा' पर नम्रता मल्ला के डांस मूव्स

भोजपुरी अदाकारा नम्रता मल्ला पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और आज वे सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। उनके जैसा डांस में पारंगत भोजपुरी में शायद ही कोई दूसरी एक्ट्रेस हो। बैली डांस करते हुए उनके वीडियोज वायरल होते रहते हैं। हाल ही में नम्रता ने उम्रता मातोंडकर पर फिल्माए गए पॉपुलर गाने 'छम्मा-छम्मा' को रिक्रिएट किया। उर्मिला खुद भी बहुत अच्छी डांसर हैं। ऐसे में जब इसका भोजपुरी वर्जन आया तो उनके जैसी डांस में कुशल एक्ट्रेस की जरूरत थी। गाने में नम्रता को देखते हुए उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा। 

रीमेक वर्जन में मचाया तहलका
'छम्मा छम्मा' गाना मूल रूप से फिल्म 'चाइना गेट' का है जिसे अलका याग्निक ने गाया है। गाने की पॉपुलैरिटी आज भी कम नहीं हुई है है। नम्रता मल्ला ने इसे नए रूप में प्रस्तुत किया है जिसमें उन्होंने गजब का डास किया है। भोजपुरी की बोल्ड अदाकाराओं में से एक नम्रता का इस गाने में भी ग्लैमरस लुक है। वह ब्रालेट के साथ थाई-हाई स्लीट ड्रेस में डांस करती हैं। उनके साथ स्टेज पर बैकग्राउंड में और भी लोग होते हैं। 
 

फैन्स के कमेंट्स
गाने को यूट्यूब के टिप्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है। इसे लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। लिरिक्स अजीत मंडल के हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। वीडियो के डायरेक्टर लक्की विश्वकर्मा हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, 'शिल्पी राज को कोई बीट नही कर सकता। भोजपुरी की वह ऐसी फीमेल सिंगर है जिनकी आवाज यूनिक है।' एक ने कहा, 'नम्रता मल्ला का अमेजिंग परफॉर्मेंस है। वह सच मे भोजपुरी की सुपरस्टार हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'नम्रता मैम, एक्सीलेंट डांस मूव।' 

कौन हैं नम्रता मल्ला
नम्रता ने भोजपुरी के अलावा साउथ में भी काफी काम किया है। उनका जन्म अक्टूबर 1989 को मुंबई में हुआ। एक्ट्रेस की मुख्य फिल्मों में 'डॉन कुमार', 'चोर बाजार' और 'शिवा 143' है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।