Bhojpuri New Song 2023: खेसारी लाल यादव के गाना शुरू होखे वाला बा परीक्षा 10 के फेल करवईबअ का कोरा में कस के
खेसारी लाल यादव का नया Bhojpuri gana गाना आया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। गाने के बोल हैं-शुरू होखे वाला बा परीक्षा 10 के फेल करवईबअ का कोरा में कस के। गाने में अनुपमा यादव की भी आवाज है।

इस खबर को सुनें
बिहार बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने से पहले भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने इस पर गाना भी तैयार कर दिया है। हालांकि, परीक्षाओं की तैयारियों से इस गाने का कोई मतलब नहीं है। गाने के बोल हैं- शुरू होखे वाला बा परीक्षा 10 के फेल करवईबअ का कोरा में कस के। गाने में बोल दिया है खुद खेसारी लाला यादव और अनुपमा यादव ने।
खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड से कल ही यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक डेढ़ मिलियन यानी 15 लाख व्यूज मिल चुक हैं। म्यूजिक वीडियो में लोगों को खेसारी के साथ सपना चौहान की जोड़ी खासी पसंद आ रही है। इससे पहले खेसारी लाल यादव ने सपना चौहान के साथ गाना 'कमर' रिलीज किया था, जिसे 3 दिन में करीब एक करोड़ लोग देख चुके हैं।