फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment BhojpuriBhojpuri Superstar Yash Kumar Upcoming Movie Chachi No 01 Official Trailer Release

तलाक के बाद बेटी के साथ रहने के लिए चाची बना भोजपुरी का ये सुपरस्टार, वीडियो देख फैंस बोले- 'चाची नंबर 1'

Chachi No 01 Official Traile out: 'चाची नंबर 1' के फर्स्ट लुक में यश झाड़ू, बाल्टी व अन्य बर्तनों के साथ सिंहासन पर बैठे नजर आए थे। इस लुक में पहली बार यश को देखकर उनके फैंस काफी क्रेजी हो रहे हैं।

 तलाक के बाद बेटी के साथ रहने के लिए चाची बना भोजपुरी का ये सुपरस्टार, वीडियो देख फैंस बोले- 'चाची नंबर 1'
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 10 Sep 2023 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

Chachi No 01 Official Trailer Release: भोजपुरी अभिनेता यश कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'चाची नंबर 1' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। इसी बीच अब यश की फिल्म  'चाची नंबर 1' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। खासतौर पर फिल्म में यश का लुक फैंस का ध्यान खींच रहा है।

चाची की भूमिका में नजर आए यश कुमार
 'चाची नंबर 1' के ट्रेलर को Enterr10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस फिल्म में यश कुमार चाची की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो अपनी बेटी के लिए अपने ससुर के घर में नौकरानी बनकर रहते हैं। फिल्म की कहानी एक तलाकशुदा मां-बाप की है, जिसमें पिता अपनी बेटी के बिना नहीं रह सकता। फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट, 57 सेकंड का है, जो बेहद रोमांचक और मजेदार है।  

फर्स्ट लुक था बेहद जबरदस्त
 'चाची नंबर 1' के फर्स्ट लुक में यश कुमार झाड़ू, बाल्टी व अन्य बर्तनों के साथ सिंहासन पर बैठे नजर आए थे। इस लुक में पहली बार यश को देखकर उनके फैंस काफी क्रेजी हो रहे हैं। पहली नजर में उन्हें देखकर कोई पहचान नहीं पाएगा कि ये वाकई में यश कुमार ही हैं। ट्रेलर को देखकर आपको कमल हासन की फिल्म  'आंटी नंबर 1' की याद आ जाएगी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि यश अपनी बेटी के पास रहने के लिए अपने ससुराल में चाची का रूप धारण कर काम करने लगते हैं। वहीं, उनके ससुर को उनसे प्यार हो जाता है। ये बेहद कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जो दर्शकों को हंसाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मूवी में यश के साथ अभिनेत्री रक्षा गुप्ता लीड रोल में हैं।

 

 बता दें कि 'चाची नंबर 1' का निर्माण यश कुमार इंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा के बैनर से हुआ है। मूवी में निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। फिल्म में यश और रक्षा गुप्ता के अलावा अमित शुक्ला और मनोज टाइगर जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।  

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े