Bhojpuri: बेहद स्लिम हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, टीवी सीरियल के लिए घटाया वजन
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह लाल रंग की साड़ी पहने हुए हैं। इसके साथ उन्होंने वर्क किया हुआ ब्लाउज पहना है।

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों बदली-बदली नजर आ रही हैं। भोजपुरी फिल्मों में आमतौर पर एक्ट्रेसेस स्लिम ट्रिम लुक में नहीं देखी जाती हैं। हालांकि मोनालिसा ने अपना कई किलो वजन कम कर लिया है और इसकी वजह है उनका टीवी सीरीयल बेकाबू। मोनालिसा ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह लाल रंग की साड़ी पहने हुए हैं। इसके साथ उन्होंने वर्क किया हुआ ब्लाउज पहना है। मोनालिसा ने अपना हेयरस्टाइल भी बदला है उनके बदले लुक को लेकर फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।
हॉट अवतार में मोनालिसा
मोनालिसा अपने वर्कआउट वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। पहले से काफी फिट हुईं मोनालिसा लाल रंग की साड़ी में खूबसूरत दिख रही हैं। फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने ब्लैक हार्ट का इमोजी बनाया। पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे भी ऐसा फिगर चाहिए।‘ एक ने कहा, ‘आपको देखकर अक्षय कुमार की फिल्म का डायलॉग याद आ गया, कौन है रे ये गरम केतली शिमला मिर्ची।‘ एक यूजर लिखती हैं, ‘कौन है ये हॉटी।‘
बिग बॉस के बदली किस्मत
मोनालिसा पहले भी कई सीरियल में काम कर चुकी हैं। बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद से उनकी किस्मत बदल गई। एक बार फिर से वह कलर्स टीवी के लिए काम कर रही हैं। इस सीरियल की निर्माता एकता कपूर हैं। मोनालिसा खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें एकता कपूर के साथ काम करने का मौका मिला। सीरियल में उनका निगेटिव किरदार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।