फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment BhojpuriAnupama Yadav Mahi Shrivastava New Bhojpuri Song Raja Ji Kamal Lagele Song Release On Youtube

अपने पिया की तारीफ करते नहीं थक रही हैं माही श्रीवास्तव, कहा- 'राजा जी कमाल लागेले...' देखें वीडियो

Bhojpuri Song Raja Ji Kamal:अनुपमा और माही का नया भोजपुरी लोकगीत रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल हैं 'राजा जी कमाल लागेले'। इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

अपने पिया की तारीफ करते नहीं थक रही हैं माही श्रीवास्तव, कहा- 'राजा जी कमाल लागेले...' देखें वीडियो
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

Raja Ji Kamal Lagele Song Out: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी जब भी एक साथ आती है धमाल मचा देती है। ऐसे में एक बार फिर से दोनों अपना एक बेहतरीन गाना लेकर आए हैं। अनुपमा और माही का नया भोजपुरी लोकगीत रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल हैं 'राजा जी कमाल लागेले'। इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। माही का ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर गदर काट रहा है। एक ही दिन में इसे काफी व्यूज मिल चुके हैं।

माही श्रीवास्तव के ठुमकों ने लूटी महफिल 
अनुपमा यादव के 'राजा जी कमाल लागेले' गाने में माही श्रीवास्त ने अपनी अदाओं का खूब जलवा बिखेरा है। इस गाने में माही ने अपने लुक से हर किसी का दिल जीता है। वहीं, उनके लाजवाब एक्सप्रेशन और ठुमकों ने गाने में जान डाल दी है। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही का हसबैंड बहुत ही हैंडसम और चार्मिंग है, उसकी पर्सनालिटी पर माही बहुत ही आकर्षित है। उसकी बखान अपनी सहेलियों से कुछ इस तरह कर रही है... 'हंसेला त हंसी से फूल झरेला, देखि इनके दिलवा में चूल मचेला, शादी सुदा बाड़े तबो कमाल लागेले, जब चश्मा लगाके झारेस बाल, सखी राजा जी कमाल लागेले, बलमुआ बवाल लागेले...।'
 
इन लोगों ने दिया साथ
आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'राजा जी कमाल लागेले' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर अनुपमा यादव और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं। इस गाने के गीतकार यादव राज हैं। संगीतकार रौशन सिंह, वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर संदीप राज हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े