भाग्यश्री के सिर पर लगी गंभीर चोट, हुई सर्जरी और आए 13 टांके
मैंने प्यार किया एक्ट्रेस भाग्यश्री के सिर पर चोट लग गई है। उनकी यह चोट काफी गंभीर है और उनकी सर्जरी भी हुई है। उनकी ऑप्रेशन थिएटर से फोटो भी सामने आई है।

भाग्यश्री के सिर पर काफी चोट लग गई है और उन्हें ये चोट पिकबॉल खेलते हुए लगी। चोट लगने के बाद भाग्यश्री की तुरंत सर्जरी हुई। उनके माथे पर 13 टांके लगे हैं। एक्ट्रेस की फोटोज सामने आई हैं जिसमें वह ओपरेशन थिएटर में बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं।
फैंस हुए परेशान
एक फोटो में एक्ट्रेस की चोट करीब से भी दिखाई गई है। भाग्यश्री की चोट देखकर फैंस काफी परेशान हैं। सभी उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वैसे अभी एक्ट्रेस के हेल्थ अपडेट को लेकर उनके परिवार से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
अपनी दिक्कतों के बारे में बताया था
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बात की थी। उन्होंने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा था, मैं खुद को देखती थी आईने में और लगता था कि मैं क्या बात करूं क्योंकि मेरा पूरा दिन घर संभालने में, बच्चों में जाता था तो उसके अलावा कुछ और काम के लिए समय नहीं होता था।
भाग्यश्री के बारे में बता दें कि वह फिल्म मैंने प्यार किया से रातों-रात स्टार बन गई थीं। इसके बादव उन्होंने कुछ फिल्में की लेकिन वो चली नहीं। एक्ट्रेस ने फिर शादी की और बच्चे हुए। एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली और परिवार वालों से बात की। इसके बाद एक्ट्रेस ने वापसी की और लास्ट वह कॉमेडी ड्राना सीरीज लाइफ हिल गई में नजर आई थीं।