Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ankush Raja Shilpi Raj Raksha Gupta Bhojpuri Holi Song Devre Se Dalwaib Holi Me Release On Youtube

होली के रंग में डूबे अंकुश राजा का भाभी संग ठिठोली वाला वीडियो वायरल, यूट्यूब पर देखा जा रहा है बार-बार

होली में भोजपुरी सिंगर एक के बाद एक होली गीत लेकर आ रहे हैं। इसी बीच अब भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा अपना एक नया गाना लेकर आए हैं। अंकिश राज के इस गाने का टाइटल ‘देवरे से डलवाईब’ है।

होली के रंग में डूबे अंकुश राजा का भाभी संग ठिठोली वाला वीडियो वायरल, यूट्यूब पर देखा जा रहा है बार-बार
Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 March 2024 10:57 AM
हमें फॉलो करें

Devre Se Dalwaib Holi Me Holi Song: होली आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में हर कोई इस रंगों भरे त्योहार की तैयारियों में जुट गया है। होली हो और रंगों के साथ भांग की मस्ती और भोजपुरी होली गीत ना हो तो इसका रंग काफी फीका लगता है। ऐसे में अब होली में भोजपुरी सिंगर एक के बाद एक होली गीत लेकर आ रहे हैं। इसी बीच अब भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा अपना एक नया गाना लेकर आए हैं। अंकिश राज के इस गाने का टाइटल "देवरे से डलवाईब" है।

देवर भाभी की ठिठोली पर बेस्ड है ये गाना

अंकुश राज का नाया गाना "देवरे से डलवाईब" भाभी के साथ देवर की ठिठोली पर बना था। इस गाने को अंकुश के साथ शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। गाने को भोजपुरी ऑडियंस बेहद पसंद कर रही है। "देवरे से डलवाईब" वाई आर म्यूजिक फैक्ट्री के ऑफिशियल ट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

गाने को लेकर बोले अंकुश राज

अपने गाने "देवरे से डलवाईब" को लेकर अंकुश राजा ने कहा कि इस गाने को उन्होंने होली के मौके पर इस उम्मीद से बनाया है कि ये रंगों के मजे को दोगुना कर देगा। ये गाना मेरे दिल के बेहद करीब है। इसमें आपको देवर भाभी के बीच प्यार और ठिठोली देखने को मिलेगी। अंकुश राजा के इस गाने में वह भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री रक्षा गुप्ता नजर आ रही हैं। इसमें अंकुश और रक्षा की लाजवाब केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें