फोटो गैलरी

Hindi News चुनाव विधानसभा चुनावईचागढ़ विधानसभा सीट पर 73.11 प्रतिशत मतदान, अब रिजल्ट का इंतजार

ईचागढ़ विधानसभा सीट पर 73.11 प्रतिशत मतदान, अब रिजल्ट का इंतजार

झारखंड में तीसरे चरण की 17 विधानसभा सीटों में पर मतदान समाप्त हो गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक ईचागढ़ विधानसभा सीट पर 73.11 प्रतिशत मतदान हुआ।   इस चरण में सभी 64.02 फीसदी...

ईचागढ़ विधानसभा सीट पर 73.11 प्रतिशत मतदान, अब रिजल्ट का इंतजार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,रांची Fri, 13 Dec 2019 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड में तीसरे चरण की 17 विधानसभा सीटों में पर मतदान समाप्त हो गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक ईचागढ़ विधानसभा सीट पर 73.11 प्रतिशत मतदान हुआ।  
इस चरण में सभी 64.02 फीसदी लोगों ने अपने वोट डाले। वोटिंग के मामले में शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा मतदान हुआ।  इस चरण में पहले और दूसरे दौर की तुलना में वोटिंग कम हुई।  रांची, हटिया और कांके में अपेक्षा से कम मतदान हुए।
309 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद
मतदान संपन्न होने के साथ ही 17 विधानसभा सीटों के 309 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गए हैं। इन में 32 महिला प्रत्याशी हैं। दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए और एक सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। बाकी 14 सीटें सामान्य कोटि की हैं। 
प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों रांची, हजारीबाग और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में बूथ एप का इस्तेमाल किया गया था। इसके जरिए मतदाताओं ने बूथ पर अपने मतदान करने की बारी का पहले टोकन लिया। उसके बाद अपने लिए दिए गए समय आने के बाद ही मतदान करने गए। रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की अवधि पांच बजे तक थी। इन पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की अवधि खत्म हो जाने के बाद भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं। बाकी सीटों पर मतदान की अवधि शाम तीन बजे के बाद भी लोग वोट देते रहे। सभी जगह सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थीं। सिल्ली में सबसे अधिक 77.98 फीसदी और रांची विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 49.1 फीसदी वोट पड़े।  
न सियासी दिग्गजों की लिखी किस्मत 
बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह, नीरा यादव, सुदेश महतो,जयप्रकाश भाई पटेल, महुआ माजी, मनोज यादव
ऐसे पड़े वोट
कोडरमा-58.2%, बरकट्ठा-61.18%, बरही-63.4%, बड़कागांव-64.53%, रामगढ़-70.5%, मांडू-62.41%, हजारीबाग-57.18%, सिमरिया-62%,धनवार-59.86%, गोमिया-67.18, बेरमो-61.13%, ईचागढ़-73.11%, सिल्ली-76.98%, खिजरी-63.09%, रांची-49.1%, हटिया-53.63%, कांके-62.83%
 


अभी भी है पुनर्वास की सुविधा का इंतजार : ईचागढ़ में विस्थापितों की समस्या बड़ा मुद्दा है। चांडिल डैम के निर्माण के समय लगभग 14 हजार परिवार विस्थापित हुए। अधिकतर को न मुआवजा मिला और न पुनर्वास की सुविधा। 13 पुनर्वास केंद्र बनाए गए। उनमें सुविधा नहीं होने के कारण लोगों ने नहीं अपनाया। मतदाता उन सुविधाओं को दिलाने की मांग कर रहे हैं।

ईचागढ़ के प्रमुख उम्मीदवार
साधु चरण महतो (भाजपा)
सविता महतो (झामुमो)
हरेलाल महतो (आजसू)
अरविंद कुमार सिंह (निर्दलीय)
शैलेंद्र महतो (जदयू)

2014 का परिणाम
विजेता
साधुचरण महतो (भाजपा)

निकटतम प्रत्याशी
सविता महतो (झामुमो)
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें