फोटो गैलरी

Hindi News चुनाव विधानसभा चुनावDelhi Assembly Election 2020: पढ़ें मटिया महल विधानसभा सीट के बारे में सब कुछ

Delhi Assembly Election 2020: पढ़ें मटिया महल विधानसभा सीट के बारे में सब कुछ

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में मटिया महल की सीट भी शामिल है। यह सीट दिल्ली के मध्य क्षेत्र में आता और चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। फिलहाल इस सीट पर...

Delhi Assembly Election 2020: पढ़ें मटिया महल विधानसभा सीट के बारे में सब कुछ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 28 Jan 2020 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में मटिया महल की सीट भी शामिल है। यह सीट दिल्ली के मध्य क्षेत्र में आता और चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। फिलहाल इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी से असिम अहमद खान ने जीत हासिल की थी। उन्होंने चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार शोएब इकबाल का मात देते हुए जीत हासिल की थी।

इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शोएब इकबाल को उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने रवींद्र गुप्ता को मैदान में उतार है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने मिर्जा जावेद अली को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर आंकड़ों की बात करें तो 1993 के बाद से बीजेपी कभी भी टॉप-2 में शामिल नहीं रही है। जबकि कांग्रेस ने पिछले 6 चुनावों में पांच बार नंबर दो रही लेकिन उसे भी जीत नसीब नहीं हुई है। शोएब इकबाल इस सीट पर कई बार चुनाव जीत चुके हैं।

साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में मटिया महल विधानसभा क्षेत्र में 1,15,936 वोटर्स थे। इसमें 61,714 पुरुष और 54,212 महिला वोटर्स शामिल थे। जबकि 10 मतदाता थर्ड जेंडर के थे। बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में एक चरण में मतदान हो रहा है। 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2020: पढ़ें सदर बाजार विधानसभा सीट के बारे में सब कुछ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें