फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News चुनाव लोकसभा चुनाव 2024नितिन गडकरी से तिगुनी है पत्नी कंचनताई की कमाई, जानें- केंद्रीय मंत्री के पास कितनी गाड़ियां, कितना बैंक बैलेंस?

नितिन गडकरी से तिगुनी है पत्नी कंचनताई की कमाई, जानें- केंद्रीय मंत्री के पास कितनी गाड़ियां, कितना बैंक बैलेंस?

Nitin Gadkari poll affidavits: गडकरी परिवार के पास नागपुर के महल में एक पैतृक घर है, जिसकी कीमत 5.14 करोड़ रुपये है। मुंबई के वर्ली इलाके में भी एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 4.95 करोड़ रुपये है।

नितिन गडकरी से तिगुनी है पत्नी कंचनताई की कमाई, जानें- केंद्रीय मंत्री के पास कितनी गाड़ियां, कितना बैंक बैलेंस?
Pramod Kumarप्रदीप मैत्रा, हिन्दुस्तान टाइम्स,नागपुरThu, 28 Mar 2024 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

Lok Sabha Election: केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नागपुर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। अपने नामांकन पत्र के साथ सौंपे हलफनामे में उन्होंने लगभग 28 करोड़ रुपये की अपनी चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है, जो पांच साल पहले के हलफनामे में घोषित संपत्ति से तीन करोड़ ज्यादा है। यानी पांच साल में नितिन गडकरी की कुल संपत्ति 25.12 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 28 करोड़ रुपये हो गई है। 19 अप्रैल को नागपुर में चुनाव होना है। 

हलफनामे के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-2023 के दौरान गडकरी की कुल आय 13,84,550 रुपये थी, जबकि उनकी पत्नी कंचनताई गडकरी ने इसी अवधि में उनसे करीब तीन गुनी ज्यादा कमाई की है। वित्त वर्ष 2022-2023 के दौरान कंचनताई की कुल आय 40,62,140 रुपये दर्ज की गई है। गडकरी ने अपने हलफनामे में हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ)की कुल आय  8,23,530 रुपये बताई है।

हलफनामे में दिए गए ब्यौरे के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री के पास कुल 1,32,90,605 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1,24,86,441 रुपये की चल संपत्ति है।  हिंदू अविभाजित परिवार के पास 95,46,275 रुपये की चल संपत्ति है। अचल संपत्ति के नाम पर गडकरी ने कुल   4.95 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जबकि उनकी पत्नी की कुल अचल संपत्ति करीब 8 करोड़ (7,99,83,000 रुपये) है। संयुक्त हिन्दू परिवार की कुल अचल संपत्ति 11,55,11,000 रुपये की है। 

हलफनामे के मुताबिक, गडकरी पर 1,66,82,750 रुपये का लोन है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 38,08,390 रुपये का लोन है और HUF के नाम पर 4,17,39,034 रुपये का कर्ज है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, गडकरी के पास नागपुर के धापेवाड़ा में 15.74 एकड़ कृषि भूमि भी है। इस भूमि का अधिकांश स्वामित्व उनकी पत्नी के नाम पर है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 1,79,00,000 रुपये है।

इन संपत्तियों के अलावा गडकरी परिवार के पास नागपुर के महल में एक पैतृक घर है, जिसकी कीमत 5.14 करोड़  रुपये है। मुंबई के वर्ली इलाके में भी एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 4.95 करोड़ रुपये है। रियल एस्टेट के अलावा, उन्होंने विभिन्न बचत योजनाओं, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और शेयरों में कुल 3,55,510 रुपये का निवेश किया है। गडकरी के बैंक खातों में 49.06 लाख रुपये बैलेंस हैं, जबकि उनकी पत्नी का बैंक बैलेंस 16,03,714 रुपये है। हलफनामे के मुताबिक, केंद्रीय परिवहन मंत्री के पास कुल छह गाड़ियां हैं। इनमें से तीन वाहन गडकरी के नाम पर पंजीकृत हैं और बाकी तीन उनकी पत्नी के नाम पर हैं।