Nagpur Son beats father to death for refusing to massage his feet arrested बेटा अपने पिता से कराना चाहता था पैरों की मालिश, मना करने पर घूंसे मारकर की हत्या, Crime Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्राइम न्यूज़Nagpur Son beats father to death for refusing to massage his feet arrested

बेटा अपने पिता से कराना चाहता था पैरों की मालिश, मना करने पर घूंसे मारकर की हत्या

  • प्रणव मदद मांगने के लिए अपने पड़ोसी के घर भागा, लेकिन जब वह वापस लौटा तो देखा कि पिता गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश पड़े थे, जिसके बाद शेंडे को मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा नागपुरMon, 19 Aug 2024 05:40 AM
share Share
Follow Us on
बेटा अपने पिता से कराना चाहता था पैरों की मालिश, मना करने पर घूंसे मारकर की हत्या

महाराष्ट्र के नागपुर में 62 वर्षीय पिता ने बेटे के पैर की मालिश करने से इनकार दिया, जिससे गुस्साए व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने घर में उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना नागपुर के नवाबपुरा इलाके में शनिवार शाम को हुई थी। उन्होंने बताया कि 33 वर्षीय बेटे कुशल उर्फ ​​इंगा शेंडे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि कुशल आपराधिक पृष्ठभूमि से है। उसके पिता दत्तात्रेय शेंडे ने उसके पैरों की मालिश करने से मना कर दिया था, जिसके बाद कुशल ने उनकी छाती, पेट, पसलियों और सिर पर लात और घूंसे मारे। शेंडे के बड़े बेटे प्रणव ने अपने पिता को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुशल ने उसे धमकी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रणव मदद मांगने के लिए अपने पड़ोसी के घर भागा, लेकिन जब वह वापस लौटा तो देखा कि पिता गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश पड़े थे, जिसके बाद शेंडे को मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि कुशल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक अदालत ने उसे सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।