Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yuzvendra Chahal Takes five wicket haul in county cricket Indian Spinner Completes 100 first class wickets

युजवेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में मारा 'पंजा', करियर में तीसरी बार किया ऐसा; स्पेशल सेंचुरी भी लगाई

  • भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में 'पंजा' मारा है। उन्होंने करियर में तीसरी बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पांच विकेट चटकाए। चहल ने साथ ही स्पेशल सेंचुरी लगाई। उनके 100 फर्स्ट क्लास विकेट पूरे हो गए हैं।

Md.Akram भाषाTue, 10 Sep 2024 05:33 PM
share Share

भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन दो मैच में डर्बीशर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशर के लिए 45 रन देकर पांच विकेट लिए। भारत के सीमित ओवर प्रारूप के विशेषज्ञ गेंदबाज ने इस दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए। चहल ने तीसरी बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पांच विकेट चटकाए हैं। चहल के लिए काउंटी क्रिकेट का यह सत्र शानदार रहा है।

नॉर्थम्पटनशर ने मौजूदा मैच की पहली पारी में 219 रन बनाने के बाद चहल और रॉब केओघ (65 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से डर्बीशर को 61.3 ओवर में 165 रन पर आउट कर दिया। चहल ने इस दौरान वेन मैडसेन, एन्यूरिन डोनाल्ड, जैक चैपल, एलेक्स थॉमसन और जैक मॉर्ले के विकेट चटकाए। चहल की टीम के साथी पृथ्वी शॉ का इस काउंटी सत्र में खराब प्रदर्शन जारी है। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में चार और दो रन बनाए। शॉ अपनी पिछली तीन प्रथम श्रेणी पारियों में भी 50 का आंकड़ा पार करने में असफल रहे हैं।

चहल ने पिछले महीने वनडे कप में पूर्व काउंटी टीम केंट स्पिटफायर्स के खिलाफ भी पांच विकेट लिए थे। उन्होंने केंट के बल्लेबाजी लाइन अप को झकझोर दिया और अपने 10 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट झटके। चहल ने जेडिन डेनली (22), एकांश सिंह (10), ग्रांट स्टेवार्ट (01), बेयर्स स्वानेपोएल (01) और नाथन गिलक्रिस्ट (06) के विकेट चटकाए। केंट 35.1 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद नार्थम्पटनशर ने 9 विकेट से जीत हासिल की।

34 वर्षीय चहल ने भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों ही प्रारूपों में 217 विकेट झटके। उन्हें भारत के लिए कभी टेस्ट मैच नहीं खेला।। चहल टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला। वह भारत के लिए आखिरी बार 13 अगस्त, 2023 को खेले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें