Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yuvraj singh hits 7 sixes score half century against australia in International Masters League T20 2025 1st Semifinal

सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग के पहले मुकाबले में 94 रनों से करारी शिकस्त दी। युवराज सिंह ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार 59 रन की पारी खेली।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग के पहले सेमीफाइनल में 94 रनों से हराया। इस जीत के साथ इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। रायपुर में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 220 रन बनाए, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी।

221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। कप्तान शेन वॉटसन 5 रन ही बना सके। शॉन मार्श और बेन डंक ने 21-21 रन बनाए। डेनियल दो रन ही बना सके। नाथन रेडर्न ने 14 गेंद में 21 रन बनाए। बेन दो, नाथन जीरो स्टीव ओकीफ बिना खाता खोले आउट हुए। बेन कटिंग 30 गेंद में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत की ओर से शहबाज नदीम ने चार, इरफान पठान और विनय कुमार को 2-2 विकेट मिले।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 220 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर के दिनों में तहलका मचाने वाले युवराज एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में खेलते हुए दिखे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात छक्के जड़े।

युवराज सिंह ने 30 गेंदों में सात छक्के और एक चौके की मदद से 59 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत भारतीय टीम 200 के पार पहुंच सकी। भारत का पहला विकेट 16 के स्कोर पर गिरा। अंबाती रायडू 8 गेंद में पांच रन ही बना सके। पवन नेगी 11 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 30 गेंद में 42 रन बनाए। स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 30 गेंद में 59 रनों की पारी खेली। बिन्नी 21 गेंद में 36 रन बनाए। यूसुफ पठान ने 10 गेंद में 23 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर लगा बैन, IPL में दो साल तक नहीं खेल सकेंगे

इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को सात रन से हराकर अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मेजबान टीम ने स्टुअर्ट बिन्नी के तीन विकेट और इरफान पठान की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी से शनिवार को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की

अगला लेखऐप पर पढ़ें