yeh Shigufa hai Basit Ali Reaction on Strategy to announce playing 11 before the Match Pakistan was also not spare सिर्फ शिगूफा है...इंग्लैंड टीम के इस ट्रेंड की PAK दिग्गज ने निकाली हवा, पाकिस्तान को भी नहीं बख्शा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़yeh Shigufa hai Basit Ali Reaction on Strategy to announce playing 11 before the Match Pakistan was also not spare

सिर्फ शिगूफा है...इंग्लैंड टीम के इस ट्रेंड की PAK दिग्गज ने निकाली हवा, पाकिस्तान को भी नहीं बख्शा

  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इंग्लैंड द्वारा मैच से पहले प्लेइंग-11 घोषित करने के ट्रेंड की हवा निकाल दी है। उन्होंने पाकिस्तान टीम को भी नहीं बख्शा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
सिर्फ शिगूफा है...इंग्लैंड टीम के इस ट्रेंड की PAK दिग्गज ने निकाली हवा, पाकिस्तान को भी नहीं बख्शा

क्रिकेट मैच में आमतौर पर टीमें टॉस के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा करती हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में टॉस के समय उत्सुकता रहती है। हालांकि, कुछ टीमों ने मैच से एक या दो दिन पहले भी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करने का ट्रेंड फॉलो किया है। इंग्लैंड इस ट्रेंड को लगातार फॉलो कर रहा है। भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भी इंग्लैंड ने ऐसा किया। कहा जाता है कि प्लेइंग इलेवन में नाम कंफर्म होने से खिलाड़ियों को उतना तनाव नहीं रहता। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली को मैच से पहले प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने का ट्रेंड कुछ खास पंसद नहीं। उन्होंने इसे शिगूफा करार दिया। उन्होंने पाकिस्तान को भी नहीं बख्शा।

ये भी पढ़ें:लॉलीपॉप दे दिया है...बासित अली ने हाइब्रिड मॉडल मानने पर PAK का उड़ाया मजाक

दरअसल, बासित से इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टी20 के बाद मैच से पहले प्लेइंग इलेवन की घोषणा करने की रणनीति के बारे में सवाल पूछा? पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर जवाब में कहा, ''इंग्लैंड वाले पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दे देते हैं। कई लोगों को लगता है कि इससे सामने वाली को फायदा होता है। हालांकि, ऐसा नहीं है। पहले टीम का ऐलान करना इंग्लैंड की आदत है। वो सोचते हैं कि हम अपने प्लेयर को पहले से ही बता दें कि कौन-कौन खेल रहा है? लेकिन सबको पता होता है। अगर मैच की सुबह टीम की घोषणा की जाए तो भी रात को सारे खिलाड़ियों को पता होता है कि कौन खेलेगा या नहीं? यह सिर्फ शिगूफा है। पाकिस्तान टीम ऐसा करती थी। पाकिस्तान वाले भी दो-दो दिन पहले टीम की ऐलान करते थे। लेकिन जब हारे तो आराम से बैठ गए।''

ये भी पढ़ें:ICC क्रिकेट नहीं चलाती बल्कि...पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने चलाया ‘शब्द बाण’

बासित ने भारतीय टी20 टीम और तिलक वर्मा की तारीफ की है। भारत ने अपनी पिछली दो टी20 सीरीज श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर जीती हैं। वहीं, तिलक ने तीसरे नंबर पर प्रमोट होने के बाद से अलग ही तेवर में दिखाए हैं। वह (338) लगातार 5 पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 72 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। बासित ने कहा, ''भारतीय टीम फिलहाल क्यों अच्छा खेल रही है? भारत श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से अच्छा खेलता हुए आ रहा है। तिलक ने तीन नंबर पर आने के बाद से कमाल कर दिया है। मैंने तो उसे नाम भी दे दिया है। दुनिया एक नंबरी, तिलक वर्मा तीन नंबरी।'' भारत सीरीज में 2-0 से आगे है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें