दलीप ट्रॉफी में फेल हुए यशस्वी-पंत समेत 4 स्टार खिलाड़ी, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन
- बांग्लादेश सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी भारतीय खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए अहम है, मगर पहले राउंड में स्टार खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर समेत सीनियर खिलाड़ी फ्लॉप रहे।
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है, मगर सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय स्टार प्लेयर्स ने कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में हाथ आजमा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों के पास प्रैक्टिस के लिए यह अहम टूर्नामेंट होने वाला है। मगर दलीप ट्रॉफी के पहले ही राउंड में भारतीय स्टार खिलाड़ियों को फेल होता देख रोहित शर्मा टेंशन में होंगे। यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक कई खिलाड़ी इस दौरान फेल हुए। आईए इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं-
क्या यह आसान होगा, नहीं… चोटिल ईशान किशन की इंस्टास्टोरी हो गई वायरल
यशस्वी जायसवाल
इंडिया बी के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में 59 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से मात्र 30 ही रन बना पाए। उन्हें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पवेलियन की राह दिखाई।
सरफराज अहमद
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले सरफराज खान भी इस दौरान फेल हुए। सरफराज भी इंडिया बी का हिस्सा हैं और वह इंडिया ए के खिलाफ 35 गेंदों पर 9 ही रन बना पाए। उन्हें आवेश खान ने बोल्ड किया। सरफराज खान की टीम इंडिया में जगह थोड़ी खतरे में है क्योंकि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में वापसी के लिए तैयार है। अगर सरफराज को बांग्लादेश के खिलाफ सीरजी में जगह बनानी है तो इन मौकों का फायदा उठाना होगा।
एक मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत पहुंची न्यूजीलैंड की टीम, नोएडा में हुआ स्वागत
ऋषभ पंत
इंडिया बी के एक और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी टीम और भारतीय फैंस को निराश किया। कार एक्सीडेंट के बाद पंत ने टी20 और वनडे टीम में तो जगह बना ली है, मगर टेस्ट में उनकी अभी वापसी बाकी है। पंत इंडिया ए के खिलाफ 10 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आकाशदीप ने पवेलियन की राह दिखाई। रोहित शर्मा और भारतीय खेमा चाहेगा कि पंत बांग्लादेश सीरीज से पहले फॉर्म में वापसी करे।
29 सितंबर को होगी BCCI की AGM, सचिव का चुनाव नहीं; बल्कि ये है एजेंडा
श्रेयस अय्यर
टेस्ट टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी दलीप ट्रॉफी की पहली पारी में फेल हुए। वह इंडिया डी के कप्तान हैं। अय्यर 9 के निजी स्कोर पर विजय कुमार का शिकार बने। अय्यर को अगर टीम इंडिया में वापसी करनी है तो उनके लिए दलीप ट्रॉफी में रन बनाना काफी जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।