Yash Dhull Storm Hits First Century of DPL 2025 Central Delhi Kings Defeats Harshit Rana Led North Delhi Strikers यश धुल के तूफान में उड़ी हर्षित राणा की टीम, ठोका DPL 2025 का पहला शतक; किंग्स की धमाकेदार जीत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yash Dhull Storm Hits First Century of DPL 2025 Central Delhi Kings Defeats Harshit Rana Led North Delhi Strikers

यश धुल के तूफान में उड़ी हर्षित राणा की टीम, ठोका DPL 2025 का पहला शतक; किंग्स की धमाकेदार जीत

सेंट्रल दिल्ली किंग्स के सलामी बल्लेबाज यश धुल ने रविवार को दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में तूफानी शतक ठोका। उन्होंने हर्षित राणा की अगुवाई वाली नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के परखच्चे उड़ाए।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Aug 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
यश धुल के तूफान में उड़ी हर्षित राणा की टीम, ठोका DPL 2025 का पहला शतक; किंग्स की धमाकेदार जीत

सेंट्रल दिल्ली किंग्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच रविवार को दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज यश धुल के शतकीय तूफान में हर्षित राणा की अगुवाई वाली नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के परखच्चे उड़ गए। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 175 रनों का लक्ष्य 17.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। धूल ने 56 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और सात छक्के शामिल हैं। यह डीपीएल के दूसरे सीजन का पहला शतक है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिद्धार्थ जून (14) दूसरे ओवर में कुलदीप यादव का शिकार बन गए। सिद्धार्थ ने हर्षित को कैच थमाया। ऐसे में धुल ने युगल सैनी के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की पार्टनरशिप की। युगल ने 24 गेंदों में पांच चौकों के जरिए 36 रन जुटाए। उन्हें कुलदीप ने 11वें ओवर में आउट किया। युगल ने भी हर्षित को कैच दिया। इसके बाद, धुल ने कप्तान जोंटी सिद्धू के संग तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की अटूट साझेदारी की और विजयी परचम फहराया। सिद्धू ने 19 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 23 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें:आखिरी गेंद पर सिक्स…DPL में आयुष बदोनी की साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को मिली हार

इससे पहले, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट विकेट खोकर 174 रन बटोरे। स्ट्राइकर्स की ओर से सबसे ज्यादा रन सार्थक रंजन ने बनाए। उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन जुटाए। सार्थक के बल्ले से आठ चौके और दो सिक्स निकले। स्ट्राइकर्स की शुरुआत खराब रही थी। वैभव कांडपाल का खाता नहीं खुला। वह पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गए। ऐसे में सार्थक ने अर्नव बग्गा (43 गेंदों में 67, चार चौके,पांच सिक्स) के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। हालांकि, सार्थक और बग्गा के अलावा स्ट्राइकर्स के अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। यजस शर्मा और अर्जुन राप्रिया समेत पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। किंग्स के लिए मनी ग्रेवाल और गवनीश खुराना ने दो-दो विकेट चटकाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |