महिला आईपीएल 2024 का पॉइंट्स सिस्टम आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम की तरह ही है। जीतने वाली टीम को दो पॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने वाली टीम को कोई भी पॉइंट नहीं दिया जाएगा। अगर किसी कारण से मैच रद्द होता है, तो ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा। महिला आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में टीमों को रैंकिंग पॉइंट्स के आधार पर दी जाएगी, लेकिन अगर टीमों के पॉइंट्स बराबर होंगे, तो ऐसे में नेट रनरेट के हिसाब से रैंकिंग दी जाएगी। बेहतर नेट रनरेट वाली टीम को प्राथमिकता दी जाएगी। एक टीम को कुल आठ लीग मैच खेलने हैं, ऐसे में कोई भी टीम ज्यादा से ज्यादा 16 पॉइंट्स हासिल कर सकती है। मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर कराया जाएगा और मैच का रिजल्ट सुपर ओवर के जरिए निकाला जाएगा। अगर सुपर ओवर टाई होता है, तो फिर से सुपर ओवर कराया जाएगा।और पढ़ें
Pos: Position, Pld: Played, Pts: Points, NRR: Net Run Rate
महिला आईपीएल 2024 डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में कराया जाता है। हर एक टीम कुल आठ-आठ मैच खेलेगी। टॉप-3 टीमें नॉकआउट में पहुंचेंगी, जबकि बाकी दो टीमें लीग राउंड के प्रदर्शन के आधार पर एलिमिनेट हो जाएंगी। इसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान टीम सीधा फाइनल में एंट्री मारेगी, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। एमिनेटर मैच हारने वाली टीम महिला आईपीएल 2024 में तीसरे नंबर पर रह जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को महिला आईपीएल 2024 के फाइनल में पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम से भिड़ना होगा। फाइनल मैच जीतने वाली टीम महिला आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम करेगी, जबकि हारने वाली टीम उप-विजेता कहलाएगी।और पढ़ें