Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2025 Points Table After MI vs RCB Highlights Delhi Capitals directly qualify for final As Mumbai Lost the Last Match

WPL 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने फिर फाइनल में की डायरेक्ट एंट्री, RCB ने निकाला 'आखिरी कांटा'

  • WPL 2025 Updated Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीसरी बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में डायरेक्ट एंट्री की है। आरसीबी ने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
WPL 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने फिर फाइनल में की डायरेक्ट एंट्री, RCB ने निकाला 'आखिरी कांटा'

WPL 2025 Updated Points Table: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का लीग चरण समाप्त हो गया है। मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने लगातार तीसरी बार डब्ल्यूपीएल के फाइनल में डायरेक्ट एंट्री की है। डीसी ने पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने के बाद फाइनल में जगह बनाई, जो 15 मार्च को खेला जाएगा। दिल्ली ने आठ मैचों में से पांच जीतकर 10 अंक जुटाए। उसे तीन मैचों में हार मिली। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) के खाते में भी 10 अंक हैं लेकिन दूसरे स्थान पर रही। दरअसल, मुंबई (+0.192) से डीसी का नेट रनरेट (+0.396) थोड़ा बेहतर है।

RCB ने निकाला 'आखिरी कांटा'

पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने डीसी के लिए 'आखिरी कांटा' निकाला। मंगलवार को तीसरा सीजन का अंतिम लीग मैच यानी 20वां मुकाबला मुंबई और आरसीबी के बीच खेला गया। आरसीबी ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में एमआई को 11 रनों से हराया। अगर एमआई यह मैच जीत जाती तो डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालिफाई करती। मुंबई अब 13 मार्च को गुजरात जायंट्स (जीटी) से एलिमिनेटर मैच में टकराएगी। जो भी टीम एलिमिनेटर जीतेगी, उसकी फाइनल में डीसी से भिड़ंत होगी। आरसीबी तालिका में चौथे और यूपी वॉरियर्स पांचवें पायदान पर रही। दोनों ने तीन-तीन मैच जीते और 6 अंक बटोरे। आरसीबी ने पिछले साल डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी जीती थी।

ये भी पढ़ें:WPL इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाली 5 प्लेयर, हेनरी नए रिकॉर्ड से चूकीं

मुंबई को मिला था 200 का लक्ष्य

एमआई वर्सेस आरसीबी मैच की बात करें तो हरमनप्रीत ब्रिगेड 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्नेह राणा (26 रन पर तीन विकेट), किम गार्थ (33 रन पर दो विकेट) और एलिस पैरी (53 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए सर्वाधिक रन नैट स्किवर ब्रंट (69) ने बनाए। उन्होंने 35 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के मारे। मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावर प्ले में अपनी दो अनुभवी बल्लेबाजों हेली मैथ्यूज (19) और अमेलिया केर (09) के विकेट गंवाकर दो विकेट पर 45 रन बनाए। हरमनप्रीत ने 20 रनों का योगदान दिया।

ब्रंट ने पांचवां अर्धशतक जड़ा

स्किवर ब्रंट ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने हीथर ग्राहम की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 13वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। स्किवर ब्रंट ने स्नेह पर चौके के साथ 29 गेंद में अपना पांचवां डब्ल्यूपीएल अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 15वें ओवर में एलिस पैरी की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर इस गेंदबाज को वापस कैच दे बैठीं। मुंबई को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 71 रन की दरकार थी। स्नेह ने इसके बाद यस्तिका भाटिया (4) को अपनी ही गेंद पर लपककर मुंबई की जीत की रही सही उम्मीद भी तोड़ दीं।

ये भी पढ़ें:यूपी वॉरियर्स ने बनाया WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, जॉर्जिया वॉल का टूटा दिल

मंधाना और पैरी का चला बल्ला

इससे पहले, आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना और एलिस पैरी के उम्दा प्रदर्शन के बदौलत तीन विकेट पर 199 रन जुटाए। स्मृति ने 37 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों से 53 रन की पारी खेलने के अलावा पैरी (नाबाद 49, 38 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की। ऋचा घोष ने 36 रन का योगदान दिया जबकि जॉर्जिया वेयरहैम ने 10 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से नाबाद 31 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया। आरसीबी ने अंतिम पांच ओवर में 70 रन जोड़े। मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 37 रन देकर दो विकेट चटकाए। अमेलिया केर ने 47 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें:WPL में RCB का बेड़ा हुआ गर्क, यूपी ने डुबोई नैया; प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ

जॉर्जिया ने दिखाए तूफानी तेवर

मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद स्मृति और साबिनेनी मेघना (26) ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 41 रन जोड़कर आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई। स्मृति ने पारुनिका पर लगातार दो चौकों के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। स्मृति और पैरी को 12वें ओवर में जीवनदान मिला। हालांकि, स्मृति इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर शब्निम को कैच दे बैठीं। ऋचा ने 17वें ओवर में शब्निम पर दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अगले ओवर में मैथ्यूज की गेंद पर नैट स्किवर ब्रंट को कैच थमा दिया। उन्होंने पैरी के साथ 53 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद, जॉर्जिया ने तूफानी तेवर दिखाए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए पैरी के साथ 16 गेंदों में 46 रन की अटूट साझेदारी की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें