Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़womens cricket world cup 2025 updated points table after Ban w vs Eng w match England displace India from The Top
Women's World Cup Points Table: भारत से छिनी बादशाहत, अब ये टीम है नंबर वन; पाकिस्तान की हालत खराब

Women's World Cup Points Table: भारत से छिनी बादशाहत, अब ये टीम है नंबर वन; पाकिस्तान की हालत खराब

संक्षेप: womens cricket world cup 2025 Points Table: भारतीय टीम से नंबर वन की कुर्सी पॉइंट्स टेबल में छिन गई है। इंग्लैंड की टीम ने बेहतर नेट रन रेट के साथ फिर से नंबर वन पर कब्जा कर लिया है। पाकिस्तान की हालत बहुत खराब है।

Wed, 8 Oct 2025 05:47 AMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Women's cricket world cup 2025 Points Table: भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में मंगलवार 7 अक्टूबर को बड़े बदलाव देखने को मिले। भारतीय टीम से नंबर वन की कुर्सी छिन गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को भी नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि, बांग्लादेश की टीम हारने के बावजूद अभी टॉप 4 में बनी हुई है। इसके अलावा बॉटम की चार टीमों पर कोई असर देखने को नहीं मिला है, क्योंकि जो टीम नंबर तीन पर थी, वह सीधे नंबर वन बन गई है, जबकि नंबर वन टीम दूसरे नंबर पर आ गई है और दूसरे नंबर वाली टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मंगलवार को गुवाहटी में बांग्लादेश और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का 8वां लीग मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया और इसी जीत के साथ इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर वन बन गई। वहीं, भारतीय टीम जो अभी तक 4 अंकों के साथ शीर्ष पर थी, उसे दूसरे नंबर पर खिसकना पड़ा है, क्योंकि 4 अंक अब इंग्लैंड की टीम के भी हैं, लेकिन इंग्लैंड का नेट रन रेट भारतीय टीम के मुकाबले थोड़ा बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई है, जिसके खाते में 3 अंक हैं।

ये भी पढ़ें:WC: बांग्लादेश से गिरते-पड़ते जीती इंग्लैंड टीम, हीथर नाइट ने की तगड़ी फाइट

बांग्लादेश की टीम के खाते में 2 अंक हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के मुकाबले बांग्लादेश का नेट रन रेट बेहतर है। यही कारण है कि बांग्लादेश टॉप 4 में है और साउथ अफ्रीका पांचवें नंबर पर है। छठे नंबर पर श्रीलंका है, जिसके खाते में एक अंक है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का खाता अभी नहीं खुल पाया है। दोनों टीमें क्रमशः सातवें और आठवें पायदान पर लटकी हुई हैं। पाकिस्तान के लिए आज का मुकाबला बेहद कठिन है, क्योंकि उनको ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। इस मैच में हार मिली तो टीम के टॉप 4 में जाने का रास्ता दुर्गम हो जाएगा।

ICC Women's cricket world cup 2025 Points Table Updated

क्रंटीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
1इंग्लैंड220004+1.757
2भारत220004+1.515
3ऑस्ट्रेलिया210013+1.780
4बांग्लादेश211002+0.573
5साउथ अफ्रीका211002-1.402
6श्रीलंका101011-1.255
7न्यूजीलैंड202000-1.485
8पाकिस्तान202000-1.777
Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |