Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will physio select the team now Sandip Patil furious over Bumrah workload drama
'क्या कप्तान से भी अहम फीजियो है? क्या अब वो टीम चुनेगा?', बुमराह के 'वर्कलोड ड्रामा' पर भड़के दिग्गज

'क्या कप्तान से भी अहम फीजियो है? क्या अब वो टीम चुनेगा?', बुमराह के 'वर्कलोड ड्रामा' पर भड़के दिग्गज

संक्षेप: सुनील गावस्कर के बाद अब एक और दिग्गज ने 'वर्कलोड मैनेजमेंट' की आलोचना की है। पूर्व मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने सवाल उठाया है कि क्या फीजियो कप्तान और कोच से भी अहम हो गया है? क्या अब वह टीम चुनेगा? उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट को ‘ड्रामा’ बताते हुए हैरानी जताई है कि बीसीसीआई इसके लिए राजी कैसे है।

Tue, 12 Aug 2025 01:17 PMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया का वर्कलोड मैनेजमेंट चर्चा में है। महान सुनील गावस्कर इसकी कड़ी आलोचना कर चुके हैं। वह तो इसे भारतीय क्रिकेट की डिक्शनरी से ही मिटा देना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया था कि वह ये बात जसप्रीत बुमराह के संदर्भ में नहीं कह रहे क्योंकि भारतीय स्टार 'वर्लकलोड नहीं, इंजरी की वजह' से इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 मैच नहीं खेल थे। अब एक और दिग्गज ने वर्कलोड मैनेजमेंट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे 'ड्रामा' करार देते हुए पूछा है कि क्या अब फीजियो टीम चुनेंगे?

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 में से सिर्फ 3 टेस्ट ही खेले। इरफान पठान जैसे कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने अहम मुकाबलों में उनके नहीं खेलने पर सवाल उठा चुके हैं। अब पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह एशिया कप टी20 टूर्नामेंट तो खेल सकते हैं लेकिन अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें आराम दिया जा सकता है। भारत का ये स्टार पेसर चोट और वर्कलोड की वजह से कई महत्वपूर्ण मौकों पर टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहे। वह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेले थे।

ये भी पढ़ें:एशिया कप में बुमराह खेलेंगे या नहीं, भारतीय टीम में एंट्री के ये हैं 17 दावेदार

बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने मिड-डे से बातचीत में कहा, ‘मैं हैरान हूं कि बीसीसीआई इस पर राजी क्यों हो रहा? क्या कप्तान और मुख्य कोच से भी ज्यादा महत्वपूर्ण फीजियो हो गया है? क्या अब हमें यह उम्मीद करनी होगी कि चयन समिति की बैठक में अब फीजियो बैठेगा? क्या वह फैसला करेगा?’

ये भी पढ़ें:इसे डिक्शनरी से मिटा दो...गावस्कर ने 'वर्कलोड मैनेजमेंट' की धज्जी उड़ाकर रख दी

गावस्कर की तरह पाटिल ने भी बहुत ही सख्त लहजे में कहा, 'जब आप अपने देश के लिए चुने जाते हैं तब आपको देश के लिए जी-जान लगाना पड़ता है। आप एक योद्धा हैं। मैंने सुनील गावस्कर को एक मैच के सभी पांचों दिन बल्लेबाज करते देखा है। मैंने कपिल देव को टेस्ट मैच के ज्यादातर दिन गेंदबाजी करते और उसके बाद नेट में हमें भी गेंद फेंकते देखा है। उन्होंने तो कभी ब्रेक नहीं मांगा। कभी शिकायत नहीं की और उनका करियर 16 साल से ज्यादा चला। मैंने खुद 1981 में ऑस्ट्रेलिया में सिर पर चोट लगने के बाद अगला टेस्ट नहीं छोड़ा था।'

संदीप पाटिल ने कहा, 'आधुनिक खिलाड़ियों के पास सभी सुविधाएं हैं। हमारे वक्त में कोई रिहैब प्रोग्राम नहीं होता था। उन दिनों हम चोट के बावजूद खेला करते थे। हम देश के लिए खेलते हुए खुश थे, कोई ड्रामा नहीं।'

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय टीवी पत्रकारिता से शुरुआत। न्यूज24, हमार टीवी, श्री न्यूज, फोकस न्यूज और न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अलग-अलग भूमिकाओं के बाद 2016 में नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ डिजिटल पारी का आगाज। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, अदालत, अपराध से जुड़ीं खबरों पर लेखन। एनबीटी में करीब 9 साल की शानदार पारी के बाद मार्च 2025 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज। मूल रूप से यूपी के देवरिया के निवासी। सीखने और समझने के सतत क्रम में भरोसा। और पढ़ें
लेटेस्ट IND vs AUS, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |