Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Mohammed Shami be able to return to Team India Aakash Chopra explains why it is difficult

क्या मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में हो पाएगी वापसी? आकाश चोपड़ा बताया क्यों है मुश्किल

संक्षेप: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी कब होगी? होगी भी या नहीं? इस बात की कितनी गुंजाइश है? उनके टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर रहने की वजह से ये सवाल उठने लाजिमी है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को इसमें संदेह दिखता है कि शमी वापसी कर पाएंगे।

Wed, 8 Oct 2025 04:55 PMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
क्या मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में हो पाएगी वापसी? आकाश चोपड़ा बताया क्यों है मुश्किल

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी कब होगी? होगी भी या नहीं? इस बात की कितनी गुंजाइश है? उनके टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर रहने की वजह से ये सवाल उठने लाजिमी है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस बात को लेकर संदेह जताया है कि शमी की राष्ट्रीय टीम में वापसी हो पाएगी। वजह है मैच प्रैक्टिस की कमी।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छा नहीं होगा क्योंकि अगर अभी उनका नाम नहीं आया है तो भारतीय टीम में उनकी वापसी की संभावना बहुत कम है।’

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'वह (शमी) रेस में पिछड़ चुके हैं। हालांकि यह भी सच है कि हमारे पास तेज गेंदबाजों का बहुत बड़ा पूल नहीं है, इस वजह से ऐसा नहीं है कि वह अभी नहीं आएंगे। उनका नाम आ सकता है लेकिन इसे चांस बहुत ही कम है। अगर कोई आईपीएल का सीजन अविश्वसनीय हो जाए तब बात अलग है।'

मोहम्मद शमी 35 वर्ष के हैं, इस वजह से भी टीम इंडिया में वापसी की गुंजाइश कम है। हाल ही में मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शमी को लेकर कहा था कि वह पिछले 2-3 वर्षों में बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्होंने बंगाल के लिए एक मैच खेला है और एक मैच दलीप ट्रॉफी में खेला है। अगरकर ने कहा था कि वह नहीं जानते कि वह परफॉर्म कर पाएंगे या नहीं, उन्हें कुछ और क्रिकेट खेलने की जरूरत होगी।

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |