Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Harmanpreet Kaur face a similar fate as Rohit Sharma Calls for her to step down as captain after winning icc trophy
हरमनप्रीत कौर का होगा रोहित शर्मा जैसा हश्र? ICC ट्रॉफी फतह के ठीक बाद कप्तानी छोड़ने की उठी मांग

हरमनप्रीत कौर का होगा रोहित शर्मा जैसा हश्र? ICC ट्रॉफी फतह के ठीक बाद कप्तानी छोड़ने की उठी मांग

संक्षेप: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट ने वो कर दिखाया जो आजतक नहीं हुआ। पहली बार महिला टीम विश्व चैंपियन बनी। ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म हुआ। इस जश्न के बीच पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने कप्तानी में बदलाव की चौंकाने वाली सलाह दे दी है।

Tue, 4 Nov 2025 10:33 AMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट ने वो कर दिखाया जो आजतक नहीं हुआ। कामयाबी का ऐसा शिखर छुआ जहां अतीत में हम पहुंचते-पहुंचते फिसल जाते थे। पहली बार महिला टीम विश्व चैंपियन बनी। आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हुआ। इस जश्न के बीच पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने चौंकाने वाली सलाह दे दी है। उन्होंने कहा है कि हरमनप्रीत कौर की जगह अब स्मृति मंधाना को कप्तानी सौंप देनी चाहिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रोहित शर्मा के साथ हो चुका है ऐसा

अगर ऐसा हुआ तो हरमन का हश्र भी रोहित शर्मा जैसा होगा जिन्हें आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया। इस साल मार्च में जब हिटमैन की अगुआई में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अगले वनडे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित बतौर खिलाड़ी गए थे और बल्ले से ऐसा कारनामा किया कि प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। रोहित शर्मा साढ़े 38 साल के हैं और हरमनप्रीत कौर 36 साल की। हिटमैन को भी बढ़ती उम्र का हवाला देकर आगे की सोचते हुए कप्तानी से हटाया गया था।

रंगास्वामी की सलाह

महिला क्रिकेट की दिग्गज शांता रंगास्वामी ने सुझाव दिया है कि यही वक्त है कप्तानी में बदलाव का। उनकी माने तो आगे की सोचते हुए, भारतीय क्रिकेट की बेहतरी को सोचते हुए हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए। इससे उनको फायदा ही होगा और वो अपनी बैटिंग और फील्डिंग से टीम के लिए सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में बनी रहेंगी।

ये भी पढ़ें:ICC ट्रॉफी जीतने वाली सबसे उम्रदराज 5 कप्तान, हरमनप्रीत ने दुनिया को किया हैरान

रंगास्वामी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को कहा, ‘ये पहले ही हो जाना चाहिए था क्योंकि हरमन बतौर बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षक बहुत ही शानदार हैं। हां, लेकिन रणनीतिक तौर पर वह कभी-कभी लड़खड़ा सकती हैं। मुझे लगता है कि वह कप्तानी के बोझ के बिना और ज्यादा योगदान दे सकती हैं।’

ये भी पढ़ें:हरमन के हाथ में WC ट्रॉफी, पीछे गेटवे ऑफ इंडिया...आ गई 2011 वाले धोनी की याद

शांता रंगास्वामी ने कहा कि ये फैसला भारतीय क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखकर लेना चाहिए। अगला वनडे विश्व कप 2029 में है और टी20 वर्ल्ड कप अगले साल ब्रिटेन में खेला जाना है।

दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने स्टार बैटर स्मृति मंधाना को कप्तानी सौंपने की हिमायत की है। उन्होंने मंधाना को हर फॉर्मेट में कप्तान का स्वाभाविक उत्तराधिकारी बताया है।

स्मृति मंधाना को हर फॉर्मेट का कप्तान बनाने का सुझाव

रंगास्वामी ने माना कि इतनी बड़ी कामयाबी के बाद कप्तानी में बदलाव की बात को अच्छे तरह से नहीं लिया जाएगा लेकिन ये भारतीय क्रिकेट के हित में होगा। उन्होंने कहा, ‘देखिए, इतनी बड़ी कामयाबी (विश्व कप जीत) के बाद इसे सही से नहीं देखा जाएगा लेकिन यह भारतीय क्रिकेट और हरमन के भी हित में होगा। मुझे लगता है कि वह कप्तानी के बोझ से मुक्त होकर और ज्यादा योगदान दे सकती हैं।’

ये भी पढ़ें:जानती थी आज उसका दिन; दिल की सुन हरमन ने थमाई शेफाली को गेंद और कमाल हो गया

रंगास्वामी ने आगे कहा, 'उनके पास अब भी 3-4 साल का क्रिकेट बाकी है। कप्तान नहीं रहेंगी तो वह ऐसा कर पाएंगी। स्मृति को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाया जाना चाहिए। आपको आने वाले विश्व कप के लिए भी प्लान बनाने की जरूरत है।'

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय टीवी पत्रकारिता से शुरुआत। न्यूज24, हमार टीवी, श्री न्यूज, फोकस न्यूज और न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अलग-अलग भूमिकाओं के बाद 2016 में नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ डिजिटल पारी का आगाज। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, अदालत, अपराध से जुड़ीं खबरों पर लेखन। एनबीटी में करीब 9 साल की शानदार पारी के बाद मार्च 2025 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज। मूल रूप से यूपी के देवरिया के निवासी। सीखने और समझने के सतत क्रम में भरोसा। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |